10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज रफ्तार बोलेरो ने पैदल जा रही बुजुर्ग महिला को रौंदा, मौत

बोलेरो ने पैदल जा रही एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला को धक्का मार दिया

बक्सर. बोलेरो ने पैदल जा रही एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला को धक्का मार दिया. जिससे गंभीर रूप से घायल महिला की मौत गई. यह हादसा रविवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर औद्योगिक थाना क्षेत्र से कुछ ही दूर स्थित अहरौली मोड़ के पास हुआ. मृतका जानकी देवी इटाढ़ी थाना क्षेत्र के चिलहर निवासी जनार्दन ओझा की पत्नी थी. जिनका परिवार औद्योगिक क्षेत्र स्थित अवधपुरी कॉलोनी में रहता है. इस दुर्घटना में बोलेरो में सवार महिलाओं के अलावा ड्राइवर भी घायल हो गया है. जानकारी के मुताबिक जानकी देवी अवधपुरी कॉलोनी स्थित अपने आवास से पैदल ही पूजा करने के लिए मंदिर में जा रही थी. उसी दौरान पुराना भोजपुर की ओर से बक्सर की ओर तेज रफ्तार से आ रहे बोलेरो अनियंत्रित हो गया और जानकी देवी को रौंदते हुए कुछ ही दूर खड़ा एक ट्रक में टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खड़े ठेला को परखच्चा उड़ा दिया. ठेला चालक भरत प्रसाद गुप्ता ने बताया कि बोलेरो के अनियंत्रित होते ही वह सतर्क हो गया और वह ठेला को छोड़कर दौड़ते हुए दूर हट गये. घटना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गयी और घायलों को इलाज हेतु अस्पताल पहुंचने की व्यवस्था करायी. बताया जाता है कि उक्त बोलेरो सिमरी थाना क्षेत्र के नियाजीपुर निवासी झुना पाठक का है. जिसपर सवार होकर उनका परिवार कैमूर जिला अंतर्गत मुंडेश्वरी धाम जा रहा था. उसी क्रम में ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और बोलेरो अनियंत्रित होकर महिला को रौंद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें