सिमरी
. सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर दुकान या मकान बनाना लोगों के आम बात हैं चाहे गांव देहात हो या शहर बाजार हर कोई चाहता हैं कि सरकारी जमीन पर अपना रूतबा दिखाकर कब्जा में लेना यदि प्रशासन के द्वारा अतिक्रमणकारियों को हटाया जाता है, तो उसपर पुन: अतिक्रमणकारी काबिज हो जाते हैं.तीन थानाध्यक्ष व भारी पुलिस बल थे तैनात
गुरुवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अफाक अख्तर अंसारी प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिकांत शर्मा अंचलाधिकारी भगवती शंकर पांडेय ने संयुक्त रूप से अतिक्रमणकारियों के खिलाफ डंडा चलाया बहरहाल प्रखंड के तीनों थानाध्यक्ष एवं भारी पुलिस बल के जवानों की टीम के साथ नियाजीपुर बाजार में जैसे हीं जेसीबी लेकर पहुंचे दुकानों के बाहर फुटपाथों पर फन लगाने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में दुकानदार स्वयं ही अपना सामान समेटने में जुट गये जिससे राजस्व टीम को कुछ मेहनत कम करना पड़ा ठेला खोमचे वाले अपने अपने ठेले लेकर रफूचक्कर हो गए. हालांकि कुछेक हठधर्मी मिजाज के दुकानदारों द्वारा सड़क के दोनों ओर फुटपाथों पर तखत, मेज आदि रखकर किए गए अतिक्रमण को टीम द्वारा हटवाया गया.
सीओ ने कहा-आशापड़री से गंगौली तक सड़क का होगा चौड़ीकरण
अंचलाधिकारी भगवती शंकर पाण्डेय ने मिडिया को बताया कि आशापड़री से गंगौली तक हो रहे सड़क चौड़ीकरण के कारण एवं न्यायालय के आदेश के आलोक में अतिक्रमण हटाया गया हैं. इससे पहले सभी दुकानदारों एवं निजी आवास वाले को नोटिस दिया गया लेकिन जब इनलोगों के द्वारा अतिक्रमण खुद से नहीं हटाया गया तो पुलिस प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण को हटाया गया ताकि सुलभ तरीका से सड़क का चौड़ीकरण किया जा सके उन्होंने आगे बताया कि प्रशासन द्वारा यह अभियान अनवरत चलाया जायेगा.सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कार्रवाई
सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में जिन जगहों पर भी सरकारी जमीन पर कब्जा कर लोगों ने घर व दुकान बना लिया है, उसे खाली कराया जायेगा. इसके लिए बारंबार कहा जा रहा है. बावजूद इसके अगर दुकानदार स्वयं सरकारी जमीन को खाली नहीं करते तो प्रशासन द्वारा इसे जबरन हटाया जाएगा. हटाने का शुल्क संबंधित व्यक्ति से वसूल करते हुए उनके उपर कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. ठेला-खोमचे से यातायात हो रहा बाधित : प्रखंड मुख्यालय बाजार हो या नियाजीपुर बाजार तंग सड़कों पर बढ़ते यातायात दबाव के बीच सड़क से लेकर फुटपाथ तक ठेला-खोमचे वाले कब्जे मुसीबत बने हुए हैं. दुकानों के सामान से लेकर के जमावड़े से यातायात बाधित हो रहा है. आमजन को पैदल चलने के लिए भी फुटपाथ नसीब नहीं हो होता खुदा ना खास्ते यदि आपने इन फुटपाथी दुकानदारों को कुछ बोल दिया तो सभी एक साथ इकट्ठा होकर बेबुनियाद बातें करते हैं
देखते ही देखते चौड़ी नजर आने लगी बाजार की सड़के
प्रखंड के मुख्यतः दो बाजार सिमरी व नियाजीपुर के सड़कों की चौड़ाई 25 से 30 फुट तक है. अतिक्रमण के कारण यह चौड़ाई घटकर पांच से छह फुट ही रह जाती है. प्रशासन की मुनादी का भी गुरुवार को असर नजर नहीं आया. बाजार पहुंची टीम को फुटपाथ से लेकर सड़क तक सामान सजा मिला. लेकिन जैसे ही टीम ने सामान उठाकर ट्रैक्टर ट्रॉली में भरना शुरू किया तो देखते ही देखते सड़कें खाली होने लगीं. घंटे भर के भीतर ही बाजार की अधिकांश सड़कें फिर से 25-30 फुट चौड़ी नजर आने लगीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है