किला मैदान से रेडक्रॉस के गेट तक हटा अतिक्रमण

नगर के वीर कुंवर सिंह चौक से सोन नहर तक किला मैदान के पास सड़क के दोनों किनारों पर स्थित अस्थायी दुकानों को हटाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त बनाया

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 9:49 PM

बक्सर. नगर के वीर कुंवर सिंह चौक से सोन नहर तक किला मैदान के पास सड़क के दोनों किनारों पर स्थित अस्थायी दुकानों को हटाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त बनाया. जिसके बाद सड़क काफी चौड़ी हो गई है. यह कारवाई प्रभात खबर में छपी खबर पार्किंग में दुकानें सड़क पर लग रहे वाहन शीर्षक से 19 नवंबर को पेज नंबर तीन पर प्रमुखता से छपी थी. जिसपर कार्रवाी की गयी है. नगर परिषद ने खबर पर संज्ञान लेते हुए किला मैदान के पास सड़क के दोनों किनारे अतिक्रमण कर सजाई गई दुकानों को हटाकर सड़क के दोनों किनारों को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है. जिससे सड़क चौड़ी हो गई है. इस दौरान काफी अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. हो कि किला मैदान के पास सड़क के किनारे प्रतिदिन दुकानें सजती है. जिसमें सब्जी से लेकर अन्य प्रकार की दुकानें शामिल है. इससे सड़क काफी संकीर्ण हो गया था. वहीं नगर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण किला मैदान के पास ही पार्किंग स्थल प्रशासनिक स्तर पर निर्धारित किया गया है. निर्धारित पार्किंग स्थल पर सब्जी की दुकानों के साथ ही अन्य दुकाने सज गई थी. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में किला मैदान के पास एवं रेडक्रॉस भवन के गेट के सामने अतिक्रमण हटाया गया. इसके साथ ही यह अभियान लगातार चलेगा. नगर को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर नगर परिषद ने अभियान चलाना शुरू कर दिया है. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद आशुतोष गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को नगर के किला मैदान के पास अतिक्रमण को हटाया गया है. इसके साथ ही रेडक्रॉस भवन के रास्ते पर लगाये गये गुमटीनुमा दुकान को हटाया गया है. यह अभियान लगातार नगर परिषद से चलाया जाएगा. नगर के हर अतिक्रमण को मुक्त कराया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version