16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के चौक-चौराहों से नहीं हटा अतिक्रमण

गौरतलब है कि शहर में जाम की समस्या फुटपाथ का अतिक्रमण है

फाइल-2- 9 जुलाई- 6- सत्यदेव गंज में सड़क पर लगी सब्जी बाजार 9 जुलाई-7- किला मैदान के मुख्य गेट के सामने सड़क पर लगा सब्जी दुकान बक्सर. 27 जून को सदर अनुमंडलाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में शहर के ज्योति चौक से लेकर सिडिंकेट तक सड़क के दोनों किनारे सरकारी जमीन का अवैध तरीके से अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले समेत किला मैदान और सत्यदेव गंज में सब्जी मंडी को हटाने का निर्णय नप के इओ, सीओ और संबंधित अधिकारियों के साथ सर्वसम्मति से लिया गया. मगर दस दिनों का समय गुजर जाने के बावजूद उस बैठक में लिये गए निर्णय का अमल नहीं कराया गया. लिहाजा सड़क केे दोनों किनारे समेत शहर के चौक-चौराहों पर अवैध अतिक्रमण के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि इस बाबत प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि शीघ्र ही अतिक्रमण हटाने का काम किया जायेगा. इसके लिये सीओ को जमीन को चिह्नित करने का आदेश दिया गया है. जमीन चिह्नित हो जाने के बाद अवैध कब्जा हटाया जाएगा. गौरतलब है कि शहर में जाम की समस्या फुटपाथ का अतिक्रमण है. कई जगहों पर फुटपाथ पर दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है. किसी रोड में सब्जी दुकानदार तो किसी रोड में अन्य दुकानदारों ने फुटपाथ पर अपनी दुकानों को सजा रखा है. सत्यदेव गंज रोड के सब्जी दुकानदारों के लिए तो बकायदा वेंडिंग जोन भी बना है. पर वे नगर परिषद प्रशासन की लापरवाही के कारण शिफ्ट नहीं हो सकें. जबकि प्रशासन ने इन्हें शिफ्ट कराने की कई बार कोशिश की. यहीं हाल किला मैदान स्थित सब्जी मंडी की है, जिसे अब तक प्रशासन हटाने में नाकाम साबित हुआ है. जिसके कारण सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. एनएच हाइवे से जुड़ा यह सड़क शाम में पूरी तरह जाम हो जाती है. पतली फुटपाथ पर दुकानदार अपनी दुकानें सजा लेते हैं, ऐसे में खरीदारी करने वाले लोग सड़क पर खड़ा होकर खरीदने को विवश हो जाते हैं. जिसके कारण हादसा होने की संभावना बनी रहती है. नप ने अब तक कई बार यहां से सब्जी मंडी हटाने के लिए दुकानदारों को चेतावनी दी है. कई बार हटाने का पूरा प्रयास किया गया पर अब तक सब्जी दुकानें नहीं हटीं. लिहाजा ये दो सब्जी मंडी शहर में जाम का कारण बन रहे हैं. नगर परिषद कार्यालय परिसर में बने वेडिंग जोन में इन्हे किया गया है शिफ्ट इन दुकानों को नगर परिषद कार्यालय से सटे परिसर में 76 लाख रुपये की लागत से बने वेडिंग जोन में शिफ्ट किया गया है. मगर आज तक ये दुकानदार यहां सब्जी नहीं लगाये . जिस कारण आवागमन के दौरान लोगों को परेशानी होती है. हालांकि इस मंडी के लोगों का कहना है कि नगर परिषद ने मंडी के लिए हम सभी दुकानदारों को वेडिंग जोन में भेज दिया, पर वहां मांस, मछली की दुकान होने के कारण लोग सब्जी खरीदने के लिये जाने में कतराते हैं. मांस व मछली की दुकान के कारण सब्जी बेच रहे दुकानदारों ने आपत्ति भी जतायी है. हालांकि विभाग के अनुसार यहां के सब्जी दुकानदारों के लिए अलग से वेडिंग जोन बनाया गया है. नालों पर सजा ली दुकानें सत्यदेव गंज रोड स्थित सब्जी मंडी को भी अब तक वेंडिंग जोन में शिफ्ट नहीं कराया जा सका. यहां चार माह पहले अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था. तत्काल तो कुछ दुकानदारों ने वेंडिंग जोन में अपनी दुकानों को शिफ्ट कर दिया पर अगले ही दिन फिर से सड़क पर ही दुकानें लगाने लगें. हाल यह है कि कई आलू और प्याज दुकानदारों ने नाले के ऊपर ही अपनी दुकानों को सजा लिये हैं. ऐसे में नप को नालों की सफाई में भी परेशानी होती है. फुटपाथ को कर लिया कब्जा पिछले दिनों पुलिस चौकी से पीपी रोड तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था. इस अभियान के तहत कई दुकानदारों से फाइन वसूला गया. कुछ को चेतावनी दी गयी. दुकानदारों ने अतिक्रमण किये गये क्षेत्र से अपनी दुकानों को समेट लिया पर अब जब पुन: सब कुछ शांत हो गया तो एक बार फिर दुकानदार फुटपाथ को कब्जा कर लिये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें