बक्सर. नगर में इन दिनों अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है. नगर परिषद शहर के माॅडल थाना से लेकर रामरेखा घाट, मॉडल थाना से लेकर सत्यदेव गंज और स्टेशन रोड में अवैध तरीके से सड़क पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों पर जुर्माना लगाते हुए दंडात्मक कार्रवाई की है. मगर ताज्जुब देखिये तीन रोज पहले शहर के जिन जगहों अतिक्रमण हटाये गये थे. वहां एक बार फिर अतिक्रमणकारियों ने अवैध कब्जा कर दुकाने लगा ली है. यानि की नगर परिषद के अतिक्रमण हटाओं अभियान का खौफ अतिक्रमणकारियों में नहीं दिख रहा है. एक तरफ नप अतिक्रमण हटवा रहा है वहीं अतिक्रमणकारी अपने अतिक्रमण के स्वरूप को बदल दिये है. पहले अस्थायी तौर पर दुकानें खोलकर सजा लिया था. लेकिन अब ठेले पर दुकानें उसी जगह पर सजाने लगे हैं. जिससे जिस उदेश्य से नगर परिषद अभियान चला रहा है वह पूर्ण नहीं हो पाएगा. ज्ञात हो कि तीन दिन पूर्व नगर परिषद ने स्टेशन से लेकर ज्योति प्रकाश चौक तक सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया था. सड़क पर सजी दुकानों को हटवाकर साफ करा दिया था. इसके साथ ही अतिक्रमण करने वाले लोगों को चेतावनी भी दिया था. जिससे वे आगे से सड़क का अतिक्रमण नहीं करें. लेकिन तीन दिनों में ही अतिक्रमणकारी अपनीे दुकानें उसी जगह सजा लिये है. इससे लोगों के बीच सवाल उठने लगा है कि जिस गति से अतिक्रमण हटवाने का अभियान चलाया जा रहा है. उसी गति से दोबारा अतिक्रमण होने से रोकना भी होगा. इसको लेकर कार्य योजना बनाने की आवश्यकता है. अन्यथा पूर्व की तरह ही अतिक्रमण मुक्ति अभियान हवा हवाई साबित होगा.हालांकि इस बाबत नप के इओ ने कहा कि जिन जगहों से अतिक्रमण हटाया गया है. वहा दोबारा अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों को चेतावनी दी गयी है यदि दोबार पकड़े गये जुर्माना राशि दोगुनी वसूला जायेगा साथ ही प्राथमिकी भी दर्ज कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है