Buxar News: मशाल-2024 खेल प्रतियोगिता में सहभागिता सुनिश्चित करें : मो शारिक
Buxar News: मशाल खेल प्रतियोगिता को लेकर जिला स्तरीय शारीरिक शिक्षा शिक्षकों, कंप्यूटर शिक्षक, शारीरिक शिक्षक एवं स्वास्थ्य अनुदेशक का प्रशिक्षण गुरुवार को नगर के एमपी उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया
बक्सर.
मशाल खेल प्रतियोगिता को लेकर जिला स्तरीय शारीरिक शिक्षा शिक्षकों, कंप्यूटर शिक्षक, शारीरिक शिक्षक एवं स्वास्थ्य अनुदेशक का प्रशिक्षण गुरुवार को नगर के एमपी उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अपनी बातों को रखते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा मोहम्मद शारिक अशरफ ने कहा कि खेल से विद्यार्थियों का बौद्धिक विकास होता है.शिक्षकों का नैतिक दायित्व समक्षना होगा
खेलेगा बिहार तो खिलेगा बिहार के तहत सभी शिक्षकों का नैतिक दायित्व है कि मशाल प्रतियोगिता की सफलता के लिए अपनी हिस्सेदारी और जिम्मेदारी का निर्वहन करें. मशाल 2024 के अंतर्गत एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, साइकलिंग, वॉलीबॉल जैसी खेल विधाओं का आयोजन विद्यालय स्तर से प्रारंभ होगा. विद्यालय स्तर से चयनित खिलाड़ी संकुल, बीआरसी, जिला से होते हुए राज्य स्तर पर जाएंगे. डीपीओ एसएसए ने बताया कि इस प्रतियोगिता के दूरगामी परिणाम निकालने की संभावना है. बिहार में ओलंपिक पदक आए इसकी शुरुआत मशाल प्रतियोगिता से होगी. यह बिहार सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना है. वहीं दीप प्रज्वलन से इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई. गुरुवार को प्रखंड बक्सर, चौसा, ब्रह्मपुर और चक्की के शारीरिक शिक्षकों और कंप्यूटर शिक्षक को प्रशिक्षित किया गया. संभाग प्रभारी डॉक्टर तेज बहादुर सिंह ने मशाल प्रतियोगिता और खेल के इतिहास पर विस्तृत प्रकाश डाला. श्री सिंह ने कहा कि खेल कूद प्रतियोगिता में बच्चों के बीच प्रतिद्धंदिता नहीं प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए. खेल से शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है. इस खेल प्रतियोगिता में जिला अपनी अग्रनी भूमिका निभाये. वहीं प्रशिक्षण कार्यकमें में मंच संचालन का दायित्व डॉक्टर मनीष कुमार शशि ने किया. खेल प्रशिक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षण हुआ. इस अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की व्याख्याता आलोक कुमार सिंह, अशोक कुमार, उमेश कुमार झा, सतेंद्र कुमार, मोहम्मद मुस्लिम, आकांक्षा यादव, अश्वनी कुमार राय, सुरेंद्र कृष्ण, मोहन सिंह, संजय कुमार सिंह, भीम कुमार, मनीष कुमार, राजेश रंजन उपाध्याय, सुनील कुमार सिंह समेत अन्य शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है