बालू लदे ट्रकों को बिहार-यूपी का बॉर्डर पार कराने के लिए इंट्री माफिया सक्रिय
वीर कुंवर सिंह पुल के उत्तरी छोर पर भरौली के पास अवैध ट्रकों को पास कराने के मामले का यूपी पुलिस द्वारा भंडाफोड़ किये जाने को लेकर बक्सर पुलिस भी कठघरे में है.
बक्सर.
वीर कुंवर सिंह पुल के उत्तरी छोर पर भरौली के पास अवैध ट्रकों को पास कराने के मामले का यूपी पुलिस द्वारा भंडाफोड़ किये जाने को लेकर बक्सर पुलिस भी कठघरे में है. बलिया के नरही थाना और कारोन्टाडीह चौकी के समान ही बक्सर में भी कई थानों पर धन उगाही की जाती है. लिहाजा कई थानों के थानेदार मालेदार हैं. जहां पैसों की कोई कमी नहीं है. यह अलग बात है कि बक्सर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार इसे सिरे से खारिज कर देते हैं. हालांकि अगस्त 2022 में तत्कालीन मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमित कुमार पर बालू लदे ट्रकों से पैसे वसूली कराने का एक वीडियो वायरल हुआ था. जहां वीडियो में एक युवक ने मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमित कुमार पर बालू लदे ट्रकों से खुद वसूली करने की बात कही थी. वीडियो वायरल होते ही तत्कालीन एसपी नीरज कुमार सिंह पूरे मामले का जांच करने का निर्देश दिया था. जांच के बाद तत्कालीन मुफस्सिल थानाध्यक्ष कुछ दिनों बाद हटा दिये गये. वहीं 10 अगस्त 2022 को ही एक स्कॉर्पियो चालकों द्वारा एक युवक का अपहरण कर लिया गया. जिसमें युवक पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए लोगों ने उसे पकड़कर यूपी ले गये. जहां उसकी पिटाई की और उस पर गोली भी चलायी. हालांकि पुलिस के सहयोग से वह बच कर निकला. वहीं युवक द्वारा अज्ञात के खिलाफ मुफस्सिल थाने में मामला दर्ज कराया गया. इसी मामले को लेकर स्कॉर्पियो में सवार युवकों द्वारा उसका वीडियो बनाया गया और उसे वायरल कर दिया गया. इस मामले में भी तत्कालीन एसपी नीरज कुमार सिंह ने जांच का आदेश दिया था. मगर बाद में उसे रफा-दफा कर दिया. वहीं 8 नवंबर 2022 को नगर थाना के वीर कुंवर सिंह सेतु पर बुधवार की सुबह पशुओं की दवा लदी पिकअप वाहन अचानक पुल से नीचे आ गिर गया. गनीमत यह रहा कि जिस वक्त वाहन पुल से नीचे गिरा उस वक्त पुल के नीचे कोई नहीं था. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने जैसे ही वाहन को पुल से नीचे गिरते हुए देखा भागे-भागे मौके पर पहुंचे और चालक को वाहन से बाहर निकाला. हालांकि चालक को केवल मामूली चोटें आयी थी. उधर घटना के बाद पुल के ऊपर वाहन जांच कर रहे पुलिसकर्मी के नीचे पहुंचे लेकिन, चालक उन पर बिगड़ गया. चालक का कहना था कि पुलिसकर्मी उससे खर्चे का पैसा मांग रहे थे. इ सी क्रम में पुलिसकर्मी उसके साथ हाथापाई करने लगे. इसी में उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गया. इसके अलावा गाहे-बगाहे वीर कुंवर सिंह सेतु से अवैध ट्रकों का पास कराने का मामला भी सामने आते रहा है. 18 मई 2023 की रात बक्सर के वीर कुंवर सिंह नवनिर्मित पुल पर प्रशासन ने बालू लदे कुल 45 ट्रकों को जब्त कर लिया. ये सभी ट्रक बालू लेकर बिहार के रास्ते यूपी जा रहे थे. प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद ट्रांसपोटरों और ट्रक चालकों के बीच हड़कंप मच गया था. हालांकि बालू लदे आवेरलोड ट्रकों को यूपी जाने के मामले में आठ माह पहले खनन पदाधिकारी श्रेयांस तिवारी को हटाकर उनका प्रभार भोजुपर के खनन पदाधिकारी राजेश कुशवाहा को सौंपा गया था.यूपी का बाॅर्डर पार कराने में इंट्री माफिया हैं सक्रिय : सूबे की सरकार भले ही प्रशासनिक पदाधिकारियों को राज्य में ओवरलोड बालू लदे ट्रकों पर अंकुश लगाने का निर्देश जारी करें, मगर बक्सर जिले में इसका कोई खास असर नहीं है. जिला प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद नवनिर्मित गंगा ओवर ब्रिज से हर रोज ओवरलोड वाहनों का परिचालन धड़ल्ले से होते रहा है.गंगा ब्रिज से कथित फर्जी डीटोओ बनकर 15 लाख वसूलने का मामला भी हो चुका है उजागर : वर्ष 2023 में ही गंगा ओवर ब्रिज से एक कथित तौर पर डीटोओ बनकर आए पदाधिकारी ने अवैध बालू लदे ट्रकों से तकरीबन 15 लाख रुपये लेकर चंपत हो गया. जिसकी चर्चा उस समय पुलिस महकमे से लेकर आमजनों में खूब रहा. चर्चाओं के अनुसार कथित तौर पर फर्जी डीटोओ ने यह राशि रात महज 35 मिनट में अवैध बालू लदे ट्रकों से वसूली की थी. घटना रात के करीब सवा ग्यारह बजे की थी. मगर इस बाबत संबंधित थाने में शिकायत दर्ज नहीं किये जाने के कारण कोई जांच नहीं हो सका.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है