सीआरसी में उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू

चौगाईं प्रखंड के सीआरसी उच्च माध्यमिक विद्यालय नचाप में वर्ग तीन से आठ तक के बच्चों का अर्द्धवार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन कार्य की शुरुआत हुई

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 9:59 PM

डुमरांव. चौगाईं प्रखंड के सीआरसी उच्च माध्यमिक विद्यालय नचाप में वर्ग तीन से आठ तक के बच्चों का अर्द्धवार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन कार्य की शुरुआत हुई. सबसे पहले उच्च माध्यमिक विद्यालय नचाप के प्रभारी प्रधानाध्यापक मुक्तेश्वर प्रसाद, समन्वयक सुशील कुमार, शिक्षक नरेन्द्र राम, अमित कुमार, सोनू कुमार यादव, अमित कुमार सिन्हा ,पवन कुमार सिंह, रविशंकर यादव, संजय कुमार, संजय तिवारी, अतुल कुमार सिंह, कुमारी श्वेता, दिप्ती कुमारी, प्रीति कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया. तत्पश्चात ग्यारह विद्यालयों से आए वीक्षकों में से तीन प्रधान वीक्षक क्रमशः अभिमन्यु कुमार, विनय कुमार अस्थाना और नीतीश रौशन को नियुक्त कर उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण किया गया. वीक्षण कार्य में प्रतिनियुक्त शिक्षक अपने-अपने प्रधान वीक्षक के दिशा निर्देश में कापियों का मूल्यांकन कार्य शुरु किये. खास बात यह रही कि वीक्षक द्वारा अपने विद्यालय से इतर कापियों का मूल्यांकन किया गया. उच्च माध्यमिक विद्यालय नचाप पर पहली बार कार्यक्रम होने पर विद्यालय के शिक्षक सहित अन्य शिक्षक उत्साहित दिखे. प्रभारी प्रधानाध्यापक सह सीआरसी संचालक मुक्तेश्वर प्रसाद ने बताया कि पहले भी इस तरह सीआरसी स्तर पर कापियों का मूल्यांकन होता था. लेकिन पहली बार उच्च माध्यमिक विद्यालय को संकुल केंद्र बनाया गया है. मूल्यांकन कार्य 27 सितंबर से 01 अक्टूबर तक दस बजे पूर्वाह्न से चार बजे अपराह्न तक होना सुनिश्चित है. वीक्षक कार्य में सुरेंद्र सिंह, विष्णु दयाल सिंह, चंदा यादव, अमित कुमार सिंह, शालिनी सिंह, राजू प्रसाद, अजाम अलि, सुमित कुमार पांडेय, प्रमोद कुमार, बीरेन्द्र कुमार सिंह सहित संबंधित वीक्षक मौजूद रहें. वहीं डुमरांव प्रखंड अंतर्गत सभी सीआरसीसी पर मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version