ब्रह्मपुर व डुमरांव के डिस्पैच सेंटर पर भेजी गयी इवीएम
लोकसभा आम निर्वाचन के तहत 1 जून को होने वाले मतदान के लिए प्रशासनिक कवायद तेज कर दी गई है. इसके तहत विधानसभावार बनाए गए डिस्पैच सेंटरों पर इवीएम व वीवीपैट भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है
डीएम व एसपी ने इवीएम-वीवीपैट वेयर हाउस के सुरक्षा का जायजा भी लिए. इस क्रम में उनके द्वारा वेयर हाउस में अधिष्ठापित सीसीटीवी एवं अग्निशमन यंत्रों की क्रियाशीलता की जांच की गई. इसके बाद साफ-सफाई एवं निरंतर बिजली आपूर्ति कराने हेतु उप निर्वाचन पदाधिकारी को निदेश दिया गया. शुक्रवार को बक्सर विधान सभा के लिए मध्य/उच्च माध्यमिक विद्यालय चुरामनपुर एवं राजपुर (अ०जा०) के लिए उत्क्रमित उच्च विद्यालय बैरी (इटाढी) में बने डिस्पैच सेंटर में इवीएम भेजी जाएंगी. निरीक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी मनिरुल शेख, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सदर बीडीओ आदि पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है