धारदार हथियार और लाठी-डंडे से पूर्व बीडीसी पर जानलेवा हमला
थाना क्षेत्र के गांव महुआर में पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष के आधा दर्जन लोगों ने धारदार हथियार, लाठी डंडों, ईंट पत्थर से लैस होकर महुआर के पूर्व बीडीसी पर जानलेवा हमला कर दिया
ब्रह्मपुर . थाना क्षेत्र के गांव महुआर में पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष के आधा दर्जन लोगों ने धारदार हथियार, लाठी डंडों, ईंट पत्थर से लैस होकर महुआर के पूर्व बीडीसी पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में पूर्व बीडीसी बुरी तरह घायल हो गए. घायल को मेडिकल के लिए चिकित्सालय भेज दिया है, एकडार गांव निवासी राकेश सिंह गांव के पूर्व बीडीसी सदस्य थे . उसी गांव के ही के ही एक पक्ष विवाद चल रहा है. इसक्रम में पूर्व में भी दोनों पक्षों के बीच कई बार विवाद हो चुका है. बुधवार को बीडीसी राकेश सिंह उसी विवाद के पंचायती होने के बाद जा रहे थे। इसी बीच विपक्षी द्वारा फावड़ा, कुल्हाड़ी, सरिया, लाठी आदि लेकर पहुंचे और हमला कर दिया. जान बचाने के लिये वे चिल्लाने लगे.आवाज सुनकर आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचकर उनकी जान बचाई लेकिन जानलेवा हमला में वे बुरी तरह घायल हो गए। घायल बीडीसी को परिजनों अस्पताल पहुंचाकर प्राथमिक उपचार कराया. जबकि हमलावर घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. पुलिस पर मामले को रफा-दफा करने का लगाया आरोप नामजद आधा दर्जन आरोपियों के हमले में गंभीर रूप से घायल पूर्व बीडीसी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस पूरे मामले को हल्के से लेते हुए रफा दफा करने पर लगी हुई है. घटना की सूचना तत्काल देने पर भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. आवेदन देने के बाद भी पुलिस द्वारा प्राथमिकी की बात तो दूर की रही पुलिस घटनास्थल स्थल पर पहुंचकर मामले का जांच करना भी मुनासिब नहीं समझा. पुलिस की इस उदासीनता से हमलावरों का मनोबल काफी बढ़ गया है. पुलिस की सुस्ती से हमलावरों के हौसले बुलंद पुलिस की सुस्ती से पीड़ित परिवार में असुरक्षा का बातावरण पैदा कर रही है. पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई न हो सकी है. बीस मई जानलेवा हमले में घायल बिरेंद्र यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस द्वारा कारवाई न हो पाने की बजह से बदमाश खुलेआम घूम रहे हैं. खुलेआम घूम रहे अज्ञात बदमाश कब तक पुलिस की गिरफ्त में आएंगे यह तो नहीं कहा जा सकता लेकिन बदमाश पुलिस को चुनौती जरूर दे रहे हैं. कहते हैं थनाध्यक्ष घटना की सूचना मिली है.इस मामले में कोई आवेदन अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है.मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है