रघुनाथपुर में किसानों के बीच बांटा गया एक्सपायर इफको नैनो यूरिया
रघुनाथपुर बिस्कोमान से किसानों के बीच एक्सपायर हो चुका इफको का नैनो यूरिया बांटने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर किसानों में मायूसी छायी है. किसानों की माने तो यहां के प्रबंधक द्वारा उर्वरक के नाम पर एक्सपायरी डेट की नैनो यूरिया थमा दी गयी.
ब्रह्मपुर (बक्सर). रघुनाथपुर बिस्कोमान से किसानों के बीच एक्सपायर हो चुका इफको का नैनो यूरिया बांटने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर किसानों में मायूसी छायी है. किसानों की माने तो यहां के प्रबंधक द्वारा उर्वरक के नाम पर एक्सपायरी डेट की नैनो यूरिया थमा दी गयी. अब किसान दहशत में हैं कि अब उनके फसलों का क्या होगा. किसानों का कहना है कि रघुनाथपुर स्थित बिस्कोमान से उनको यूरिया व डीएपी की बोरी के साथ जबरन 225 रुपये का नैनो यूरिया दिया जा रहा है, जो एक साल व दो साल पहले ही एक्सपायर हो चुका है. नैनो यूरिया न लेने पर किसानों को यूरिया भी नहीं दिया जा रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर इफको के जिला प्रबंधक अभय कुमार मिश्रा ने कहा कि पहले से गोदाम में रखे गये कुछ नैनो यूरिया एक्सपायर हो गये होंगे. इस तरह के नैनो यूरिया किसानों को बिक्री करने से मना कर दिया गया है. वैसे अपने स्तर से इस मामले की जांच करुंगा. यूरिया व डीएपी के साथ नैनो यूरिया खरीदने को मजबूर किया जा रहा है. माह सितंबर 2022 व फरवरी 2023 में तैयार की गई नैनो यूरिया के डब्बे पर साफ तौर उत्पादन तिथि से बारह माह के बाद एक्सपायरी अंकित है. बावजूद इसके निर्देशों को दरकिनार करके यूरिया व डीएपी के साथ नैनो यूरिया जबरन थमाया रहा हैै. किसान शिवजी कुशवाहा ने आरोप लगाते हुए कहा कि नैनो यूरिया ना खरीदने पर किसानों को यूरिया देने से मना कर दिया गया. यूरिया लेने आए किसानों ने बताया कि यूरिया खाद की बोरी और इसके साथ नैनो यूरिया अनिवार्य किया गया है जो साल दो साल पहले ही एक्सपायर हो चुका है व इसका खुलासा न हो तिथि को छिपाने के लिए डिब्बे पर लगे क्यूआर कोड को हटा दिया गया है. किसानों को फसल के लिए उर्वरक की आवश्यकता है. मजबूरन नैनो यूरिया का लेना पड़ रहा है. काफी अनुरोध करने के बाद भी प्रभारी नहीं मान रहे हैं. इधर, बिस्कोमान प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि अधिकारियों के आदेश पर यूरिया खाद के साथ किसानों को नैनो यूरिया दिया गया है. जिले से ही एक्सपायर नैनो यूरिया दिया गया है. इसमें हम क्या कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है