19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेल हुई ट्रैफिक व्यवस्था, पूरे दिन जाम से जूझता रहा शहर, डीएम भी फंसे

नगर में एक किलोमीटर की दूरी तय करने में वाहनों को दो से तीन घंटे लगे

बक्सर. कार्तिक पुर्णिमा के दिन बक्सर नगर की गति शुन्य हो गया था. सड़कों पर परिचालन काफी प्रभावित हो गया था. नगर में एक किलोमीटर की दूरी तय करने में वाहनों को दो से तीन घंटे लगे. प्रशासन नगर में जाम के कारण नतमस्तक दिखा. ट्रफिक विभाग की पूरी तरह से ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने में फेल रहा. इस जाम के झाम में जिला पदाधिकारी को भी प्रभावित होना पड़ा. जिलाधिकारी की गाड़ी फंसी रही. वहीं इसके साथ ही एंबुलेंस एवं शव वाहनों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में घंटों समय लगा. जिसके कारण अंतिम संस्कार करने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं एंबुलेंस वाहनों को भी मरीजों को ले जाने में परेशानी झेलनी पड़ी. नगर की मुख्य सड़कों के साथ ही गलियों में भी जाम की स्थिति कायम रही. जाम से बचने के लिए गलियों से होकर अपने गंतव्य स्थान पर पहुंंचने के लिए भागने के कारण गलियों में भी जाम की स्थिति कायम रही. कार्तिक पुर्णिमा स्नान को लेकर न केवल जिले से बल्कि अन्य प्रदेशों एवं अन्य जिलों से अपने वाहनों के साथ ही विभिन्न ट्रेनों के माध्यम से काफी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने के लिए पहुंचे. कार्तिक पुर्णिमा के अवसर पर होने वाले जाम को लेकर ट्रैफिक विभाग व जिला प्रशासन से कोई तैयारी नहीं किया गया. जिसके कारण काफी संख्या में जिले के साथ हीं अन्य जगहों से एक साथ नीजी एवं कमर्शियल वाहन पहुंच गये. जिससे नगर की गति अचानक रूक गई. स्टेशन रोड, मेन रोड, चरित्रवन स्थित रोड, पीपी रोड, बाईपास रोड, इटाढ़ी रोड, समाहरणालय रोड, जेल पईन रोड, चीनी मिल रोड जाम के कारण पूरे दिन कराहती रही. हालांकि जाम के झाम से नगर वासियों को बचाने के लिए नगर थानाध्यक्ष एवं ट्रैफिक विभाग ने पूरे दिन असफल प्रयास किया. देर रात में जाम की स्थिति अपने आप समाप्त हुई. जाम के झाम में फंसे रहे डीएम नगर में शुक्रवार को जाम के कारण आम से खास सभी प्रभावित रहे. जिसमें जिला पदाधिकारी को भी जाम के झाम से शुक्रवार को दो चार होना पड़ा. नगर में जाम होने के कारण जिला पदाधिकारी जेल पइन रोड होकर कार्यालय आ रहे थे. इसी दौरान उन्हें जाम की झाम से रूबरू होना पड़ा. किसी तरह उनका वाहन काफी समय बाद जाम से किसी तरह बाहर निकल पाया. एंबुलेंस व शव वाहनों को हुई काफी परेशानी : शुक्रवार को नगर में जाम के कारण जीवन रक्षक एंबुलेंस वाहनों के साथ ही शव वाहन भी फंसे रहे. घंटों फंसने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बाहर से शव के साथ अंतिम संस्कार करने मुक्ति धाम पहुंचे लोगाें को भी परेशानी का सामना परना पड़ा. एंबुलेंस की सायरन का जाम पर कोई असर नहीं दिखा. जिसके कारण मरीजों को परेशानी हुई. जल्द इलाज की जगह उन्हें घंटों छटपटाना पड़ा. ऐसे में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जिला प्रशासन व ट्रैफिक विभाग दिखा फेल : कार्तिक पुर्णिमा को होने वाले जाम को लेकर जिला प्रशासन एवं ट्रैफिक विभाग से कोई तैयारी नहीं दिखी. जिसके कारण नगर वासियों को परेशानी झेलनी पडी. नगर में जुटने वाली भीड़ को ट्रैफिक विभाग एवं जिला प्रशासन ने नजर अंदाज कर दिया था. जिसके कारण पूरे दिन नगर वासियों को परेशानी झेलनी पड़ी. यह परेशानी देर शाम तक जारी रहा. ट्रैफिक विभाग की लापरवाही के कारण नगर की ट्रैफिक व्यवस्था भगवान भरोसे कायम हो गया. वहीं ट्रैफिक विभाग के अधिकारी एवं जवान सड़क पर खड़ा होेकर दायित्व निभाते हुए सड़क का शोभा बढ़ा रहे थे. नगर के गोलंबर से लेकर सेंट्रल जेल तक पूरी तरह से जाम रहा. वाहनाें का संचालन रूक-रूक कर होता रहा. सड़क पर पैदल चलना भी था मुश्किल नगर में एक साथ बड़े पैमाने पर वाहनों के जुटने के कारण ट्रैफिक व्यवस्था फेल हो गया. दो पहिया से लेकर चार पहिया तथा बसों के कारण नगर पूरी तरह से जाम रहा. ऐसा प्रतीत हो रहा था कि गाड़ियों कोे एक साथ सजा दिया गया था. सड़क पर जाम के कारण पैदल चलना भी काफी मुश्किल हो गया था. टर्निंग प्वाइंट पर जाम के कारण हुई परेशानी गोलंबर टर्निंग पॉइंट पर वाहनों के जाम के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर दल सागर तक वाहनों की लंबी कतार शुक्रवार को भी लगी रही. वाहनों का कतार बक्सर गोलंबर टर्निंग प्वाइंट पर समाप्त नहीं हो रहा है. सोमवार की रात्रि से ही जाम की समस्या कायम है. वाहनों की कतार शुक्रवार को भी दो से तीन कतार में लगी रही. वहीं शुक्रवार को गोलंबर टर्निंग प्वाइंट पर जाम की समस्या से लोगों को राहत दिलाने के लिए ट्रैफिक विभाग के जवानों की तैनाती दिखी. जिसके बाद बड़े वाहनों को जवानों ने टर्निंग प्वाइंट के पूर्व ही राेक दिया. इसके बावजूद गोलंबर पर जाम की स्थिति कायम रही. जिससे विद्यालयों के बसों के साथ ही टर्निंग प्वाइंट पर पहुंचने वाले वाहनों को आवागमन में विशेष परेशानी की सामना करनी पड़ी. वहीं अहिरौली मोड़ के पास औद्योगिक थाना के जवान भी मौजूद दिखे. जिन्होने बालू लदे पटना बक्सर लेन में गोलंबर टर्निंग प्वाइंट पहुंचने वाले वाहनों को एक लेन में संचालित करने का निर्देश दिया जा रहा है. वहीं छोटे व विद्यालय के वाहनों के साथ ही सभी प्रकार के यात्री वाहनों का संचालन बक्सर पटना लेन के माध्यम से होते रहा. वहीं नगर में संचालित होने वाले वाहनों के कारण गोलंबर से सिंडिकेट तक पूरे दिन छोटे बड़े सभी प्रकार की वाहनों का संचालन रूक-रूक कर रेंगते हुए समयांतराल पर चलते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें