फ़ोटो-3- ग्रामीणों को दवा वितरण करते स्वास्थ्य कर्मी राजपुर. प्रखंड के सीएचसी परिसर में परिवार नियोजन मेला का आयोजन किया गया.जिसका उद्घाटन डॉ सुनील कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक गोरखनाथ सिंह ने संयुक्त रूप से किया. चिकित्सक ने मेले में आए हुए लोगों को परिवार नियोजन से संबंधित जानकारी देते हुए कहा की छोटा परिवार सुखी परिवार होता है .इसलिए सभी लोग परिवार को खुशहाल बनाने के लिए अस्थाई साधन का उपयोग करें. साथ ही अगले दिनों में पुरुष नसबंदी एवं महिला बंध्याकरण भी किया जाएगा. इसमें इच्छुक दंपति या कोई व्यक्ति लाभ ले सकते हैं. जिन्हें प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी. विभिन्न गांव से पहुंचे लगभग 50 लोगों के बीच अस्थाई साधन के तौर पर विभिन्न प्रकार के दवाओं का वितरण किया गया. स्वास्थ प्रबंधक गोरखनाथ सिंह ने मलेरिया से सुरक्षित रहने के लिए बताया कि हमें अपने आसपास गड्ढे एवं नालियों में जलजमाव ना रखें. बेकार पड़े खाली डब्बा को एकत्रित ना होने दें. जमे हुए पानी में मिट्टी का तेल डालकर उसके लार्वा को मार दे. इस मौके पर बीसीएम सत्येंद्र कुमार, यूनिसेफ बीएमसी मोहम्मद अफरोज, संवरु सिंह, बबलू कुमार के अलावा अन्य सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने मिलकर इस परिवार नियोजन मेला को सफल बनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है