10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नम आंखों से दी गयी मां को विदाई

विजय का प्रतीक विजयादशमी का पर्व प्रखंड समेत ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धा भक्ति व शांतिपूर्ण तरीके से मनायी गयी

केसठ. विजय का प्रतीक विजयादशमी का पर्व प्रखंड समेत ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धा भक्ति एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाई गई.मां दुर्गा पुजनोत्सव के बाद विजयादशमी के मौके पर रविवार को मां दुर्गा की प्रतिमाओं का धूमधाम से विसर्जन किया गया.पूजा समितियों ने मां की प्रतिमा को वाहनों पर सजाकर तथा भक्ति गीतों एवं नवरात्र के गीतों के धुन पर थिरकते हुए नया बाजार, पुराना बाजार तथा कतिकनार गांव में भ्रमण किया. पूजा समिति के आयोजकों ने भव्य शोभा यात्रा भी निकाली और भक्ति धुनों पर नाचते गाते जयकारे के बीच नहर पर पहुंच कर मूर्तियों को विसर्जित किया. जहां डुमरांव राजवाहा नहर के मिठाईयां पुल पर केसठ में प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इस दौरान नहर स्थित विसर्जन स्थल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहा. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल भी तैनात रहे. इस दौरान मुकेश कुमार, रवि सिंह, विजय सिंह, विनोद मास्टर, बटेश्वर पाल,असलम हुसैन, राहुल कुमार, पंकज कुमार, सुभाष आर्य समेत अन्य लोग मौजूद थे. सिमरी में 41 जगहों पर की गयी थी मूर्ति स्थापित, विसर्जन आज : सिमरी. शारदीय नवरात्र समाप्त होने के पश्चात सोमवार को स्थापित मूर्ति विसर्जन के लिए पूजा समिति द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.वहीं प्रशासन द्वारा भी शांतिपूर्ण मूर्ति विसर्जन के लिए रूट चार्ट व घाट तय किए गये हैं.मूर्ति विसर्जन के दौरान जगह जगह दंडाधिकारी व पुलिस की तैनाती की गयी है. बताते चलें की सिमरी प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांवों में कुल 41 जगहों पर मां जगदम्बा की मूर्ति स्थापित की गयी थी.दुर्गापूजा समिति द्वारा सभी स्थापित मूर्तियों व पंडालों का निबंधन कराया गया था. विदित हो की सिमरी थाना अंतर्गत 28 जगहों पर मूर्ति स्थापित की गई थी. वहीं रामदास राय के डेरा थाना अंतर्गत 5 तो तिलक राय के हाता थाना अंतर्गत 8 जगहों पर मूर्ति की स्थापना की गयी थी.सभी मूर्तियों के विसर्जन हेतु प्रशासन द्वारा रूट तय किए गये हैं.अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अफाक अख्तर अंसारी ने बताया की शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण वातावरण मे मूर्ति विसर्जन हेतु पुलिस संकल्पित है.मूर्ति विसर्जन के दौरान हुडदंग करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. असमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें