Buxar News : ब्रह्मपुर में परवल के खेत में बिछाये गये करेंट प्रवाहित बिजली तार की चपेट में आने से किसान की मौत

Buxar News : ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के एक किसान की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी, वहीं तीन सहयोगी घायल हो गये. मृतक हरनाथपुर पंचायत के जवहीं जगदीशपुर निवासी वीर बहादुर सहनी (37) पिता नंदजी सहनी परवल के खेत में गये थे. दूसरे किसान द्वारा अपने खेत में मवेशियों से बचने के लिए तार से कियी गयी घेराबंदी में करेंट दे दिया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 10:45 PM

ब्रह्मपुर. थाना क्षेत्र के एक किसान की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी, वहीं तीन सहयोगी घायल हो गये. मृतक हरनाथपुर पंचायत के जवहीं जगदीशपुर निवासी वीर बहादुर सहनी (37) पिता नंदजी सहनी परवल के खेत में गये थे. दूसरे किसान द्वारा अपने खेत में मवेशियों से बचने के लिए तार से कियी गयी घेराबंदी में करेंट दे दिया गया था. इसी दौरान वहां से अपने सहयोगियों के साथ वीर बहादुर सहनी गुजर रहे थे जिससे करेंट की चपेट में आने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वह अपने परिवार में इकलौता कमाने वाले व्यक्ति थे. घटना के बाद से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. इस घटना के बाद स्वजन के साथ ग्रामीण इसके लिए दोषी किसान पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. मृतक के आश्रितों को पांच लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की गयी है. घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया है. वहीं घटना की जांच करने में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version