फाइल- 13- धारा प्रवाहित मोटर की चपेट में आने से किसान की मौतइलेक्ट्रिक मोटर चालू करते वक्त हुआ हादसा
धारा प्रवाहित मोटर की चपेट में आने से किसान की मौत
राजपुर. थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के बधार में खेत की सिंचाई करने के लिए गए 30 वर्षीय किसान मनोज पासवान धारा प्रवाहित इलेक्ट्रिक मोटर की चपेट में आ गये. जिससे उनकी मौत हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही विश्वामित्र पासवान के पुत्र मनोज पासवान एवं इसके चचेरा भाई वीरेंद्र पासवान दोनों बधार में खेत की सिंचाई करने के लिए गये थे. खेत पर पहुंचते वक्त बिजली नहीं थी.इलेक्ट्रिक मोटर को चालू करने के लिए यह लोग सुरक्षा के लिए बने लोहे के बॉक्स को खोला तभी इसमें अचानक करंट आ गया. करेंट लगते ही वीरेंद्र झटका के साथ उससे दूर हो गया. तब तक मनोज पासवान इस लोहे के बॉक्स के संपर्क में आ गया. जिसमें धारा प्रवाहित होने से बुरी तरह से झुलस कर बेहोश हो गया. चचेरे भाई वीरेंद्र के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर खेत के आसपास कम कर रहे लोग दौड़कर खेत की तरफ पहुंचे. बेसुध मनोज को इलाज के लिए राजपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. अस्पताल जाते वक्त बीच रास्ते में ही इसकी मौत हो गयी. इसकी खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया. घटना के बाद भाजपा नेता सह पूर्व मुखिया सत्येंद्र नारायण सिंह ने मृतक के परिजनों के घर पहुंच कर ढांढस देते हुए सरकार से उचित मुआवजा की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है