Buxar News : करेंट से किसान की मौत, विरोध में जाम की सड़क
Buxar News बासुदेवा थाना क्षेत्र के अतिमि गांव के बधार में करेंट लगने से किसान की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी
नावानगर. बासुदेवा थाना क्षेत्र के अतिमि गांव के बधार में करेंट लगने से किसान की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जिसे लेकर अफरातफरी मच गयी. मृतक अतिमी गांव निवासी गणेश पासवान बताया जा रहा है. जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों में चीख -चित्कार मच गयी. मिली जानकारी के अनुसार मृतक खेत में गेहूं की फसल में दवा का छिड़काव कर रहा था कि बगल के टमाटर के खेत में पटवन के लिए बिछाए गये बिजली के तार के संपर्क में आ गया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की जानकारी मृतक के साथ खेत में साथ में गयी पुत्री को लगी तब उसके द्वारा अपने दादा को बुलाया गया. मृतक के पिता द्वारा बिजली के संपर्क से हटाने के दौरान मृतक के पिता भी बिजली के संपर्क में आ गए. जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. साथ ही घायल का नाम अलगू राम है. घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों की मदद से मृतक को सीएचसी नावानगर ले जाया गय. ज हां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक की सूचना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है. वही दूसरी तरफ मृतक के परिजनों द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर आधा घंटा से अधिक एनएच-120 डुमरांव बिक्रमगंज पथ को जाम कर दिया गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बासुदेवा थानाध्यक्ष मधुबाला भारती तथा नावानगर थाना की पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर जाम हटवाया. साथ ही परिजनों को मुआवजा दिलवाने का भरोसा दिलाया .बता दें कि मृतक अपने पीछे पत्नी पुष्पा देवी, दो पुत्र तथा एक पुत्री को छोड़ गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है