राजपुर. थाना क्षेत्र के सागरा बधार में धारा प्रवाहित तार की चपेट में आने से सोनपा गांव निवासी 55 वर्षीय किसान सिपाही कुशवाहा की दर्दनाक मौत हो गयी. इनको बचाने के लिए गये जलीलपुर निवासी किसान शिवशंकर राय भी बुरी तरह से झुलस गये. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार किसान अपने खेत पर धान के बिचड़े में खाद का छिड़काव कर वापस घर लौट रहे थे. उनके खेत से कुछ ही दूरी पर किसान अजीत राय नीलगाय व अन्य जानवरों से सुरक्षा के लिए अपने धान के बिचड़े की रखवाली के लिए धारा प्रवाहित तार बिछा रखा था. खेत की मेड़ से गुजरते वक्त सिपाही कुशवाहा का पैर फिसलकर उनके संपर्क में आ गया और करेंट लगते ही वे बेहोश होकर गिर पड़े. उन्हें देख शिवशंकर राय बचाने के लिए आगे बढ़े तब तक वह भी उसकी संपर्क में आकर बुरी तरह से झुलस गये. अन्य खेत पर मौजूद किसानों ने देखते ही खेत पर पहुंचकर शिवशंकर राय को निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां इनका इलाज किया जा रहा है. इनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. किसान के मौत की खबर मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस घटना में कानूनी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक किसान को अपने हिरासत में लिया है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. पत्नी एवं बच्चों का रोते-रोते काफी बुरा हाल हो गया है. अपर थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि अभी तक कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है