करेंट की चपेट में आने से धान काटने जा रहे किसान की मौत
कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के दियां मठिया गांव के बधार में एक किसान धान की कटनी करने जा रहे थे
डुमरांव . कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के दियां मठिया गांव के बधार में एक किसान धान की कटनी करने जा रहे थे. इस दौरान करेंट के चपेट में आने से किसान की घटना स्थल पर हीं मौत हो गयी. जब कि घटना के सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेने का प्रयास कर रही थी, लेकिन पुलिस को परिजनों ने शव को बरामद नहीं करने दिया. मृतक किसान के परिजनों ने जिंदा होने की आस में अस्पताल ले गये. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह 60 वर्षीय किसान सर्वजीत गिरी अपने घर से बधार में धान की फसल काटने जा रहे थे. बधार में फूल गोभी की खेत की बिजली के नंगा तार से घेराबंदी कर बिजली कनेक्शन कर दिया गया था, जिसमें बिजली की धारा प्रवाहित हो रही थी. नंगा तार के चपेट में आने से किसान की मौत घटना स्थल पर हीं हो गई. दोपहर बाद कुछ किसान जब उधर गए तो देखा कि हाथ में हसिया लिए किसान की मौत हो गयी है. सूचना के बाद पहंुची पुलिस ने शव को कब्जे लेने का प्रयास किया तो स्वजन मना करते हुए जिंदा होने का हवाला देते हुए इलाज के लिए ले गए. लेकिन पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया किसान की मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना जैसे फूलगोभी की खेती करने वाले किसान को लगी तो घटना स्थल के पास से बिजली की तार को हटा दिया. पुलिस का कहना है झटका देने वाले करंट से किसान की मौत हुई है. कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेजा जायेगा. हालांकि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है