23 जून- फोटो- 9- खेती की जानकारी लेते किसान राजपुर . प्रखंड के विभिन्न गांव में कृषि विभाग आत्मा के तरफ से किसानों को जागरूक करने के लिए गांव-गांव में जागरूकता रथ पहुंच रहा है. टीवी शो के माध्यम से किसानों को बताया गया कि बदलते समय के साथ किसानों को आधुनिक खेती करना जरूरी है. किसान समेकित कृषि प्रणाली अपनाकर अपने आय को दुगुना कर सकते हैं. इसमें मछली पालन, पशुपालन, पारंपरिक खेती के अलावा आधुनिक खेती में कई फसले हैं. जिनको उगाकर किसान अपने आय को दुगना कर सकते हैं. इसमें वर्ष में कई बार समय-समय पर फसलों को उगाया जा सकता है.फिलहाल खरीफ खेती के लिए सरकार के तरफ से विभिन्न प्रजाति के धान, बाजरा एवं कई मोटे अनाजों की खेती का लक्ष्य तय किया गया है. स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए अब मोटे अनाज के लिए भी किसानों को मडुवा जैसे खेती को करना जरूरी है जो आने वाले समय में यह आय का एक मुख्य स्रोत होगा. फिलहाल उद्यान विभाग के लिए मुख्यमंत्री सिंचाई योजना के तहत किसान समूह बनाकर निजी नलकूप को कराकर खेतों की सिंचाई कर सकते हैं. इसके अलावा शेडनेट हाउस, पाली हाउस एवं अन्य आधुनिक तकनीक के सहारे खेती कर फसल की पैदावार को दुगना करेंगे.यह जागरूकता रथ पंचायत राजपुर ,नागपुर, खीरी में भ्रमण किया.इस दौरान सहायक तकनीकी प्रबंधक योगेश कुमार मिश्रा, सतेंद्र राम एकाउंटेंट तथा किसान सलाहकार आत्मानंद मिश्रा मौजूद रहे. किसान रमेश पांडेय, मुकेश कुमार सिंह, मनीष कुमार, भृगुनाथ सिंह, विजय नारायण चौबे के अलावा अन्य लोग थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है