कृषि विभाग से बीज नहीं मिलने की वजह से बैरंग लौट रहे किसान
प्रखंड में कृषि विभाग की तरफ से बीज का वितरण किया जा रहा है
चक्की. प्रखंड में कृषि विभाग की तरफ से बीज का वितरण किया जा रहा है. सरकार किसानों के लिए तरह-तरह की योजनाएं चला रही है ताकि किसानों को खेती करने में सहूलियत मिल सके. लेकिन सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद भी कृषि विभाग के कर्मचारियों द्वारा किसानों को शोषण किया जा रहा है. इसका ताजा उदाहरण प्रखंड में देखने को मिल रहा है. मंगलवार को प्रखंड के किसान कार्यालय में जब कुछ किसानों ने अपने खेत में बोने के लिए बीज लेने के लिए गए तो पता चला कि बीज खत्म हो गया है. किसानों ने बताया कि हम लोगों को बीज वितरण करने से पहले कोई जानकारी नहीं दी जाती है. जबकि पंचायत में कृषि सलाहकार का यह कार्य है कि बीज वितरण होने से पहले पंचायत के सभी किसानों को सूचना पहुंचा दे. लेकिन कृषि सलाहकार के द्वारा किसी भी तरह की सूचना नहीं पहुंचायी जाती है. विशेश्वर डेरा के रहने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता कुंवर सिंह ने बताया कि जब भी किसान कार्यालय में हम लोग बीज लेने के लिए जाते हैं तो कर्मचारियों के द्वारा बता दिया जाता है कि बीज खत्म हो गया है. उन्होंने बताया कि चना का बीज हो या मूंग हो अथवा अरहर का बीज हो, वितरण की हम लोगों को कभी भी सूचना नहीं दी जाती है. कुछ किसानों का कहना है कि कर्मचारियों के द्वारा बीज को बेच दिया जाता है. किसानों ने बताया कि किसान कार्यालय जाने पर कर्मचारियों के द्वारा मनमानी ढंग से बोला भी जाता है. कर्मचारी कहते हैं, जो करना है कर लीजिए, कुछ भी होने वाला नहीं है. किसान कुंवर सिंह ने बताया कि अगर कृषि विभाग की हालात नहीं सुधरी तो अविलंब हम जिलाधिकारी को इस बात से अवगत कराकर कार्यालय की जांच करायेंगे. इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी गोपालजी से बात करने की कोशिश की गई लेकिन फोन नहीं उठाने के कारण बात नहीं हो सकी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है