14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदलते परिवेश में किसान करें अरहर की खेती

बदलते परिवेश में किसान अरहर की खेती करें, इसकी खेती में रसायनिक खाद का प्रयोग कम किया जाता है

डुमरांव. बदलते परिवेश में किसान अरहर की खेती करें, इसकी खेती में रसायनिक खाद का प्रयोग कम किया जाता है. शाकाहारी लोगों के लिए यह प्रोटीन का उचित माध्यम है तथा दलहनी फसलों में अरहर का विशेष स्थान है. अरहर की दाल में लगभग 20 से 21 प्रतिशत तक प्रोटीन पाई जाती है, साथ ही इस प्रोटीन का पाच्यमूल्य भी अन्य प्रोटीन से अच्छा होता है. उक्त जानकारी किसान अरहर की खेती कैसे करें देते हुए वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय डुमरांव के सहायक प्राध्यापक डॉ प्रदीप कुमार ने कही. उन्होंने बताया कि अरहर की दीर्घकालीन प्रजातियां मृदा में 200 कि.ग्रा. तक वायुमण्डलीय नाइट्रोजन का स्थरीकरण कर मृदा उर्वरकता एवं उत्पादकता में वृद्धि करती है. शुष्क क्षेत्रों में अरहर किसानों द्वारा प्राथमिकता से बोई जाती है असिंचित क्षेत्रों में इसकी खेती लाभकारी सिद्ध हो सकती है क्यों कि गहरी जड़ के एवं अधिक तापक्रम की स्थिति में पत्ती मोड़ने के गुण के कारण यह शुष्क क्षेत्रों में सर्वउपयुक्त फसल है.

– उन्नतशील और शीघ्र पकने वाली प्रजातियां

उपास 120, पूसा 855, पूसा 33, पूसा अगेती, आजाद, जाग्रति, देर से पकने वाली प्रजातियां – बहार, बीएमएएल 13, पूसा-9 हाईब्रिड प्रजातियां पीपीएच-4, आईसीपीएच 8

– भूमि का चुनाव

अच्छे जलनिकास व उच्च उर्वरता वाली दोमट भूमि सर्वोत्तम रहती है खेत में पानी का ठहराव फसल को भारी हानि पहुंचाता है.

– बुआई का समय

शीघ्र पकने वाली प्रजातियों की बुआई जून के प्रथम पखवाड़े तथा मध्यम देर से पकने वाली प्रजातियों की बुआई जून के द्वितीय पखवाड़े में करना चाहिए बुआई सीडडिरल या हल के पीछे चोंगा बांधकर पंक्तियों में किया जाना चाहिए.

– बीजशोधन बीजोपचार

किसान मृदाजनित रोगों से बचाव के लिए बीजों को 2 ग्राम थीरम व 1 ग्राम कार्वेन्डाजिम प्रति किलो ग्राम अथवा 3 ग्राम थीरम प्रति किलो ग्राम की दर से शोधित करके बुआई करें. बीजशोधन बीजोपचार से 2 से 3 दिन पूर्व करें. 10 किलो ग्राम अरहर के बीज के लिए राइजोबियम कल्चर का एक पैकेट पर्याप्त होता है 50 ग्राम गुड़ या चीनी को 1/2 लीटर पानी में घोलकर उबाल लें घोल के ठंडा होने पर उसमें राइजोबियम कल्चर मिला दें इस कल्चर में 10 किलो ग्राम बीज डाल कर अच्छी प्रकार मिला लें ताकि प्रत्येक बीज पर कल्चर का लेप चिपक जायें उपचारित बीजों को छाया में सुखा कर, दूसरे दिन बोया जा सकता है. किसान उपचारित बीज को कभी भी धूप में न सुखाएं व बीजोपचार दोपहर के बाद करें.

– अन्य फसलो तुलना मे नाइट्रोजन एवं फासफोरस की कम होती है आवश्यकता

बीजदर व दूरी 12 से 15 कि.ग्रा. प्रति हेक्टेयर. पंक्ति से पंक्ति 45 से 60 से.मी. पौध से पौध 10 से 15 से.मी. उर्वरक का प्रयोग मृदा परीक्षण के आधार पर समस्त उर्वरक अंतिम जुताई के समय हल के पीछे कूड़ में बीज की सतह से 2 से.मी. गहराई व 5 से.मी. साइड में देना सर्वोत्तम रहता है. प्रति हैक्टर 15 कि. ग्रा. नाइट्रोजन, 45 कि. ग्रा.फास्फोरस, 20 कि.ग्रा. पोटाश व 20 कि. ग्रा. गंधक की आवश्यकता होती है. जिन क्षेत्रों में जस्ता की कमी हो वहां पर 15 से 20 कि.ग्रा. जिंक सल्फेट प्रयोग करें. नाइट्रोजन एवं फासफोरस की समस्त भूमियों में आवश्यकता होती है. किंतु पोटाश एवं जिंक का प्रयोग मृदा परीक्षण उपरान्त खेत में कमी होने पर ही करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें