फ़ोटो-1- सांसद को सम्मानित करते लोग फ़ोटो-2- सांसद को मांग पत्र देती एएनएम राजपुर. प्रखंड के राजद कार्यालय परिसर में सांसद सुधाकर सिंह के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता उमेश सिंह व मुखिया अनिल सिंह ने की. कार्यक्रम में विभिन्न पंचायत से पहुंचे महागठबंधन घटक दल के विभिन्न पार्टियों के नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को फूलमाला एवं वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. सांसद को बुके एवं तलवार भेंट कर स्वागत किया गया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से मगध क्षेत्र के शाहाबाद जिले में लोगों ने अपने जागरूकता का परिचय देते हुए भाजपा को उखाड़ फेंकने का काम किया है. आने वाले विधानसभा चुनाव में भी गठबंधन के साथी मिलकर अपने उम्मीदवारों को जितायेंगे. सांसद सुधाकर सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के सरकार ने काम ही क्या किया है? अपने शासनकाल में उसका कोई भी काम नहीं दिख रहा है. रास्ते पूरी तरह से खराब हो चुके हैं. पत्रकारों के सवाल के जवाब में इन्होंने कहा कि चौसा कोचस मुख्य पथ पूरी तरह से बदहल है. चौसा से बसही पुल तक गाड़ियों का चलना मुश्किल है. कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना है. किसानों की समस्या के बारे में कहा कि पश्चिमी क्षेत्र के किसान काफी परेशान है. सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं है. निकृष पंप कैनाल में कुछ तकनीकी समस्या थी. जिसे अब दूर कर दिया गया है. उनसे बात हुई है अगर मौसम अनुकूल रहा तो एक महीने या दो से तीन महीने में इस पंप कैनाल को चालू किया जायेगा. किसानों के हर खेत तक पानी मिलेगा. कार्यकर्ताओं को संबोधित कर कहा कि जिस उम्मीद के साथ लोगों ने हमें संसद में पहुंचाया हैं.उस उम्मीद पर मैं खरा उतरने का प्रयास करूंगा. सभी समस्याओं पर ध्यान देते हुए उसका समाधान किया जायेगा. इस दौरान संविदा पर कार्यरत एएनएम कर्मियों ने पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर एक मांग पत्र सौंपा. जिस पर सांसद ने भरोसा दिलाया कि काम करने वाले कर्मियों को सामान्य वेतन मिलना चाहिए. इसके लिए संसद में आवाज उठायी जायेगी. इस मौके पर उमेश सिंह, जिला परिषद पूजा कुमारी, आनंद रंजना, निर्मल कुशवाहा, सीपीआइ के मकरध्वज सिंह विद्रोही, नागेश्वर सिंह, तेजनारायण पांडेय, अशोक सिंह, सुनील सिंह, संजय यादव के अलावा अन्य गांव से पहुंचे अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है