बिचड़ा डालने लिए किसान परेशान
प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के किसान अपने खेतों में धान की बिचडा़ डालने के लिए परेशान हैं. पानी की समस्या को लेकर किसान चिंतित हैं.
डुमरांव.
प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के किसान अपने खेतों में धान की बिचडा़ डालने के लिए परेशान हैं. पानी की समस्या को लेकर किसान चिंतित हैं. इलाके के कोरानसराय-डुमरांव रजवाहा से जुड़े नावाडिह गांव के किसान सुरेन्द्र सिंह, हरेन्द्र सिंह, जयराम सिंह, बिहारी सिंह ने बताया कि भैया नहर में पानी नही है और ना हीं बारिश का साथ मिल रहा है जब कि पानी का लेयर भी नीचे पहुंच गया है. जहां चापाकल भी चलना बंद हो गया है. इस हालत खेती कैसे होगी कुछ समझ में नहीं आ रहा है. अभी तक हमसभी के खेतों में बिचडा़ नही डाला गया, लोगों ने कहा कि पानी के लिए किसान आज भी आसमान को निहार रहे हैं लोग ईश्वर से मना रहे हैं कि मानसून आ जाए और बारिश हो ताकि खेती की शुरुआत हो जाए, वही सिकरौल-डुमरांव रजवाहा से जुड़े कोरानसराय के किसान दया शंकर तिवारी, दुर्गेश तिवारी, पिंकू तिवारी, संजय राय ने बताया कि नहर में पानी और बारिश इंतजार कर लोग थक गए हैं इस हालत किसी तरह अपने खेतों में धान का बिचडा़ डालें हैं जब कि पानी की समस्या को लेकर काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. किसानों ने बताया कि निजी ट्यूबवेल के सहारे बिचडा़ डालने के बाद हर समय पानी की सुविधा बना रहे हैं. इसको लेकर दिनरात किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.अबतक 185 किसानों के बीच हुआ बीज का वितरण : प्रखंड में इस बार 10288 हेक्टेयर में धान की खेती का लक्ष्य रखा गया है. इस बाबत कृषि समन्वयक राजीव रंजन ने बताया कि इस बार प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के किसानों के बीच 138 क्विंटल बीज का वितरण करना है. जिसमें अब तक 185 किसानों के बीच, बीज की मात्रा 45.40 क्विंटल का वितरण किया जा चूका है. राजीव ने बताया कि इसके लिए प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से बीज प्राप्ति के लिए अब तक 1751 किसानों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है. जहां बीज वितरण का लक्ष्य 138 क्विंटल रखा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है