डुमरांव. इलाके के विभिन्न क्षेत्रों में किसान अपने खेती में जुटे हुए हैं. जहां किसानों को पानी की समस्या से परेशानी उठानी पड़ रही है. इलाके के करूअज गांव के किसान बीरेंद्र सिंह मौर्य, मनोज ओझा, रमेश सिंह, रामबाबू ओझा, जवाहिर सिंह ने बताया कि खेती के काम किसानों के पसीने छूट रहे हैं, आज तक नहर में पानी नही आया जब कि कुछ दिन पहले हुई बारिश से सिर्फ खेतों में नमी आई थी और अब कुछ दिनों पहले से छिटपुट बारिश भी नही हो रही है, जमीन से पानी का लेयर भी नीचे चला गया है, धान रोपनी के लिए पानी की समस्या बनी हुई है. किसी तरह किसान निजी ट्यूबवेल से अपने खेतों में धान रोपनी का काम कर रहे हैं. किसानों ने बताया कि कृषि फीडर से आठ घंटे की जगह 16 घंटे किसानों को बिजली मिलनी चाहिए ताकि खेती के काम को पूरा किया जा सके. वही कोरानसराय-डुमरांव रजवाहा से जुड़े किसान सुरेन्द्र सिंह, हरेन्द्र सिंह, शिवजी सिंह ने बताया कि खेत में धान रोपनी का काम नही हो पा रहा है पानी की समस्या बनी हुयी है पानी का लेयर नही होने से ट्यूबवेल से पानी नही आ रहा है जिसके चलते धान रोपनी का काम अवरुद्ध हो गया है. किसानों ने बताया कि अभी तक कोरानसराय-डुमरांव रजवाहा में पानी नही है. ऐसा लगने लगा है कि पानी के अभाव में खेतों दरार फटने लगेगें, जो किसान धान रोपनी कर चुके हैं उन खेतों में रोपनी किए गए धान सूखने का डर सता रहा है. इसको लेकर किसान काफी चिंतित हैं किसानों का कहना है कि अभी अधिकतर खेतों में धान रोपनी का काम बाकी है जहां पानी की समस्या से किसान मायूस दिख रहे हैं. किसानों ने बताया कि जो किसान अपने खेतों में धान का बिचडा़ डालें है उनके लिए परेशानी और बढ़ गयी है. इस हालत में किसानों के बीच बारिश का इंतजार है जिससे किसान अपने खेतों में धान रोपनी कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है