पानी के अभाव में किसान परेशान, कैसे होगी खेती

पानी के अभाव में किसान परेशान हैं. इस हालत में किसानों की खेती का काम कैसे पूरा होगा

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 10:50 PM

डुमरांव. पानी के अभाव में किसान परेशान हैं. इस हालत में किसानों की खेती का काम कैसे पूरा होगा. इसको लेकर किसान काफी परेशान हैं जब कि रोहिणी नक्षत्र के बीते काफी समय हो गया तब से अब तक मानसून का भी साथ इलाके के किसानों को नही मिला और ना ही नहरों में पानी आया. प्रखंड के कुशलपुर पंचायत के कुल्हवां गांव के किसान मनीष सिंह ने बताया कि हम सभी की खेती नहर के अभाव में बारिश और निजी ट्यूबवेल के सहारे ही होती है. अभी तक बारिश का साथ नही मिला, कुछ दिन पहले इलाके में छिटपुट बारिश हुई थी, लेकिन उससे किसानों को कोई लाभ नही मिला. किसी तरह यहां कुछ किसान अपने निजी ट्यूबवेल के सहारे खेतों में धान का बिचड़ा डाल तो दिए हैं परंतु पानी की समस्या से किसानों को परेशानी उठानी पड़ रही है. वही कोरानसराय, नावाडिह, सहित अन्य जगहों पर भी कुछ किसान अपने खेतों में धान का बिचड़ा डाल चूकें हैं जहां पानी की समस्या से किसानों को दिन-रात जुझना पड़ रहा है. किसान धर्मेंद्र पांडेय, सुरेन्द्र सिंह, मोहन तिवारी ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर किसानों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. किसानों का कहना है कि तीन चार दिन पहले हुई छिटपुट बारिश से खेतों में थोड़ी सी नमी आई थी लेकिन हो रहें तेज धूप से नमी भी अब गायब हो गई, इस हालत खेतों में डाले गए धान के बिचड़ा को बचाने के लिए हर एक दिन पर नहरों में पानी के अभाव में निजी ट्यूबवेल के सहारे पटवन करनी पड़ रही है. लोगों ने बताया कि इलाके के कई जगहों पर अभी भी किसान बिचड़ा नहीं डाल पाए हैं जब कि अभी तक कोरानसराय-डुमरांव रजवाहा व सिकरौल-डुमरांव रजवाहा में पानी नहीं आने से नहरों में धूल उड़ रही है. जब कि बारिश नही होने से किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version