15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसोई गैस में लीकेज से पिता-पुत्री झुलसे

थाना क्षेत्र के देवढिया गांव के वार्ड नंबर पांच में निर्मल रावत के घर में गैस रिसाव से लगी आग से युवती करिश्मा कुमारी व निर्मल रावत दोनों पिता पुत्री बुरी तरह से झुलस गये

राजपुर. थाना क्षेत्र के देवढिया गांव के वार्ड नंबर पांच में निर्मल रावत के घर में गैस रिसाव से लगी आग से युवती करिश्मा कुमारी व निर्मल रावत दोनों पिता पुत्री बुरी तरह से झुलस गये. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह उनके घर में खाना बनाने के लिए इनकी पुत्री करिश्मा कुमारी गयी. जहां इसने गैस को ऑन करते ही माचिस का तीली जलाया. तब तक तेज लौ से अचानक पूरे घर में आग फैल गया. आग ने युवती को अपने आगोश में ले लिया. जिसके चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर इसके पिता निर्मल रावत पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया. तब तक यह भी आग के बुरी तरह से चपेट में आकर झुलस गए. घर में अफरा तफरी का माहौल हो गया. लोगों के चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के दर्जनों युवाओं ने अपने घरेलू बचाव हेतु जुटकर बोरी व बालू कंकर लेकर पहुंचकर घंटो मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया. तब तक इस घटना में जख्मी इन दोनों को तत्काल गांव के ही किसी निजी क्लीनिक में इसका प्राथमिक उपचार कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजा गया. जहां स्थिति नाजुक होने से बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है. इस घटना के बाद गांव में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह का हादसा होना काफी दुखद है. जबकि घरेलू गैस इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए गैस एजेंसी के तरफ से समय-समय पर इसका जांच कर इससे बचाव की जानकारी दी जाती है. जो पिछले कई महीनो से बंद है. हालांकि स्थानीय गैस एजेंसी के द्वारा समय-समय पर स्कूलों में कैंप लगाकर स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को आग से बचाव की जानकारी दी जाती है. फिर भी इस तरह की घटना होना काफी दुखद है. सबसे बड़ी बात है कि आज ग्रामीण क्षेत्र के अधिकतर घरों में घरेलू गैस का उपयोग किया जा रहा है. फिर भी आग से बचाव के लिए तत्काल आग पर काबू पाने के लिए बुझाने के लिए कोई उपकरण नहीं रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें