22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भय प्रकट मुरारी जनहित कारी …..से गूंज उठा घर व मंदिर

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर सोमवार को शहर में चहल-पहल रही

बक्सर. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर सोमवार को शहर में चहल-पहल रही. महिलाएं-पुरुष फलों एवं पूजन सामग्री की खरीदारी करते देखे गये. घर-घर में पूजा की तैयारी हुई. भगवान श्रीकृष्ण के चित्र मंगाये गये. इनकी पूजा की गयी. पूजन सामग्रियों में खीरा की अनिवार्यता रही. स्टेशन रोड स्थित आदर्श गोशाला में धूमधाम से श्रीकृष्ण की पूजा की गयी. पूजा के बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण भी किया गया. इसके अलावे भी कई जगहों पर भगवान श्री कृष्ण के अवतार से संबंधित भजन- कीर्तन व झांकी का आयोजन किया गया है. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर खीरा का भाव 60 रुपये प्रति किलो तक चढ़ गया. पूरे दिन भक्त उपवास रहे रात्रि 12:00 बजे श्री कृष्ण की जयंती उत्साह पूर्वक मनाई गई पूजा अर्चना के दौरान लोग भजन कीर्तन करते दिखे. जबकि श्री आदर्श गोशाला में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. वही दूसरी तरफ पड़री मोड़ स्थित इस्कान मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव धूमधाम से मनाया गया. संध्या में आरती कीर्तन व भजन का आयोजन किया गया. जबकि रात 12.15 छप्पन भोग अर्पन व महाप्रसाद का वितरण किया गया. जबक शहर के मुसाफिरगंज में स्थित श्री राधामदन मोहन हरेकृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान जग्गनाथ जी का मूर्ति स्थापित किया गया. इस सम्बंध में जानकारी देते हुए मंदिर के अध्यक्ष मनोहर दास प्रभु ने बताया कि बक्सर में पहली बार किसी मंदिर में जग्गनाथ जी विराजमान हुए है जिनका दर्शन व पूजन श्रद्धालु भक्त प्रतिदिन करेंगे. उन्होंने बताया कि श्री श्री राधामदन मोहन हरेकृष्ण मंदिर,मुसाफिरगंज की ओर से नन्दोत्सव के रूप में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जा रहा है. इसके तहत मंगलवार को शहर के कोइरपुरवा स्थित शहनाई पैलेस में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें शाम साढ़े चार बजे नन्दोत्सव का शुभारंभ कीर्तन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगा. कार्यक्रम के संयोजक मनोहर दास प्रभु का कहना है कि इस दौरान शाम 6 बजे भगवान श्रीकृष्ण का महाअभिषेक भी होगा . साथ ही 56 भोग लगाकर आरती करने की तैयारी है इसके उपरांत भक्तों में महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा. वही बक्सर नगर के वीर कुंवर सिंह कालोनी स्थित रेडियंट पब्लिक स्कूल में सोमवार को स्कूल के छात्र छात्राओं के बीच जन्माष्टमी पर विभिन्न कार्यक्रम उप प्रधानाचार्य श्यामली सिंह की देखरेख में आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छोटे छोटे बच्चे राधा कृष्ण के परिधान में सजधज कर आए थे और सभी शिक्षिकाएं क्लास रूम को सुसज्जित ढंग से सजाकर बच्चो के बीच राधा कृष्ण की झांकी की प्रस्तुति किया गया. विद्यालय के निदेशक पारसनाथ सिंह ने कहा की बच्चे भगवान का स्वरूप होते है. वही भगवान श्रीकृष्ण का बचपन बहुत ही नटखट रहा. प्रधानाध्यापक जय प्रकाश सिंह ने कहा की बच्चों का राधा कृष्ण का स्वरूप देख लगता है की हम लोग मथुरा वृंदावन आ गए हो क्योंकि जन्माष्टमी पर वहां के हर बच्चे राधा कृष्ण के स्वरूप में दिखते है. उपप्रधानाचार्य श्यामली सिंह ने इस दौरान सबको मिठाई खिला कर अपनी खुशी को जाहिर किया. कार्यक्रम के दौरान राधा कृष्ण के रूप में शामिल बच्चे आराध्या, रितु, वंशिका, आन्वी, शांभवी, आदर्श, आरव, साक्षी, सिद्धी रानी, श्रेयानवी, सूर्या, लक्ष्मी, तुलसी, दृश्या, अंशिका, अब्या, अर्पित समेत अन्य बच्चे शामिल रहे. कार्यक्रम में शामिल रघुनाथ शर्मा, प्रभाकर मिश्रा, चन्दन सिंह, रवि सर, संतोष शुक्ला, अनिल उपाध्याय, श्रीराम सर, राहुल सर, गौरव सर, संतोष सर,पुष्पा शर्मा, रेखा तिवारी, विभा सिंह, सोनी सिंह , पलक प्रतीक्षा,तनु, अंजली प्रज्ञा गायत्रीआदि शिक्षक शामिल रहे. वही शिक्षक नेता मुक्तेश्वर प्रसाद ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण धर्म के रक्षक मर्यादा के पोषक अंधविश्वास विरोधी सर्व जन सुखाय सर्व जन हिताय के प्रणेता सच्चाई कर्त्तव्य के पथ पर चलने वाले कर्मयोगी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें