पूर्वा हवा के साथ बारिश की फुहार से ठंड का एहसास
शनिवार को इलाके के विभिन्न क्षेत्रों में कहीं झमाझम तो कहीं छिटपुट बारिश हुई
डुमरांव. शनिवार को इलाके के विभिन्न क्षेत्रों में कहीं झमाझम तो कहीं छिटपुट बारिश हुई. वही शुक्रवार की शाम से हो रही बारिश को डुमरांव में सुबह 8 बजे 10.02 एमएम दर्ज की गयी. लोगों ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम से पूरी रात तेज पूर्वा हवा के साथ रूक-रूक कर हल्की बारिश होती रही जो शनिवार की अहले सुबह से दिनभर विभिन्न क्षेत्रों में यह रिमझिम-रिमझिम होती रही. करूअज गांव के किसान बीरेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार से रूक-रूक हो रही बारिश, जो शनिवार को पूर्वा हवा के साथ बारिश की फुहार से ठंड का एहसास कराता रहा, लोगों ने बताया कि तेज हवा के चलते झमाझम बारिश नही हो रही है सिर्फ हल्की-हल्की रिमझिम बारिश से खेती का काम पूरा नही होगा अभी झमाझम बारिश होगी तब जाकर खेती का काम पूरा हो सकेगा. लोगों ने कहा कि एकाएक मौसम के बदलाव के साथ इलाके के विभिन्न स्थानों में रूक रूक कर यह बारिश पूरे दिन होती रही. लोगों ने बताया कि बारिश होने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत तो मिली है, लेकिन खेती के लिए अभी और बारिश होने की जरूरत है ताकि खेती का काम समय से पूरा हो सके. वही जहां जहां यह बारिश हुई वहां के किसानों ने बताया कि पहले से जो किसान धान की रोपनी कर चूके हैं लोगों ने कहा कि एकाएक मौसम के बदलाव के साथ इलाके के विभिन्न स्थानों में रूक रूक कर यह बारिश पूरे दिन होती रही. लोगों ने बताया कि बारिश होने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत तो मिली है, लेकिन खेती के लिए अभी और बारिश होने की जरूरत है ताकि खेती का काम समय से पूरा हो सकेउनके बिचडो़ं को इस बारिश से लाभ मिलेगा, किसानों का कहना है कि अभी तक इलाके में जोरदार बारिश नही हुई है खेती के लिए बारिश की जरूरत है ताकि जिन किसानों के खेत खाली पड़े हैं उनके खेतों में धान रोपनी का काम पूरा हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है