Buxar News: हाइवे पर इ-रिक्शा पलटने से महिला यात्री की गयी जान
Buxar News औद्योगिक क्षेत्र थाना के दलसागर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा पलट गया
बक्सर
. औद्योगिक क्षेत्र थाना के दलसागर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा पलट गया. जिसमें सवार एक 48 वर्षीय महिला गंभीर रूप से चोटिल होकर मौके पर ही दम तोड़ दी. जबकि अन्य सवारों को हल्की चोटें आईं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फौरन मौके पर पहुंच गई और लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी.सिकरौल की रहने वाली थी बिंदा
मृतका की पहचान सिकरौल थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी संवरू नट की पत्नी बिन्दा देवी के रूप में हुई. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त ई-रिक्शा को जब्त कर ली है, जबकि ड्राइवर फरार है. पुलिस के मुताबिक ई-रिक्शा पर सवार होकर आधा दर्जन मजदूर कही ईंट-भट्ठा पर जा रहे थे. उसी बीच दलसागर गांव के पास द्रुत रफ्तार से जा रहा ई-रिक्शा पलट गया. जिसमें दबी महिला के सिर में गंभीर चोट लग गई और उसकी मौत हो गई. दुर्घटना होते ही ड्राइवर मौके से फरार हो गया. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि जब्त ई-रिक्शा के आधार पर ड्राइवर की पहचान की कवायद की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद मृतका के परिजनों को लाश सौंप दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है