बक्सर
. राष्ट्रीय उच्च पथ-922 पर चुरामनपुर के पास दो ट्रकों के आमने-सामने टक्कर सोमवार को सुबह लगभग 6:30 बजे हो गयी. इसके बाद सड़क पर अफरा तफरी मच गयी. जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग तथा पुलिस शीघ्र ही पहुंचकर राहत कार्य में जुट गयी है.टक्कर के बाद एनएचएआइ की राहत एंबुलेंस व पुलिस पहुंच दुर्घनाग्रस्त वाहन को हटवा कर सड़क कराया खाली
वही एनएचएआइ का एंबुलेंस व किरान पहुंचकर सड़क से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाने में जुट गया. जिससे राष्ट्रीय उच्च पथ पर आवागमन को सुचारु किया जा सके. हालांकि इस भीषण दुर्घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए है, लेकिन वाहनों के चालक बाल-बाल बच गए. दुर्घटना के बाद दोनों ओर जाम की स्थिति कायम हो गयी. वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. ज्ञात हो कि बक्सर गोलंबर की ओर से पटना की ओर एक बड़ा ट्राली ट्रक अपनी नियत गति से अपने लेन में जा रहा था. इस क्रम में विपरीत दिशा से तथा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए बालू लदे ट्रक तेज गति से गोलंबर की ओर आ रहा था. जो अनियंत्रित होकर एक आरा की ओर जा रही ट्रक में जोरदार सीधी टक्कर मार दिया. जिसके बाद सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. जहां एनएचएआई की टीम एवं औद्याेगिक थाने की पुलिस पहुंच राहत कार्य में जुट गयी. इसके साथ ही ट्रक को बीच सड़क से वाहनों को सड़क किनारे हटवाकर घंटों बाद परिचालन को सुचारू कराया गया. जाम के बावजूद इन दिनों गोलंबर से चुरामनपुर के बीच वाहनों की दुर्घटना प्वाइंट बन गया है. लगातार व प्रतिदिन दुर्घटना हो रही है. प्रतिदिन पटना बक्सर लेन में 10 से 15 किलोमीटर सिंगल लेन में बालू लदे व अन्य बड़े ट्रकों के लाइन में लगने से बचने के लिए ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए वाहन प्रतिदिन बक्सर पटना लेन में प्रवेश कर ढड़ल्ले से संचालित हो रहे है. ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन कर उल्टे लेन से संचालित हो रहे वाहनों पर प्रशासन का कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है.साल के विदाई माह में ही हुईं कई बड़ीं दुर्घटनाएं
2024 साल के विदाई माह में ही नगर के आस-पास एनएच-922 पर कई बड़ी दुर्घटना हुई है. जिसमें इस दुर्घटना स्थल से महज 50 गज की दूरी पर सरिया लदा ट्रक ने पीछे से आगे जा रही ट्रक की ट्रॉली में 30 नवंबर को जाेरदार टक्कर मार दिया था. जिसमें चालक की मौत ऑनस्पॉट हो गयी थी. वहीं 20 दिसंबर को एनएच-922 स्थित वीर कुंवर सिंह गंगा सेतु पर ट्रैक्टर में ट्रक ने जाेरदार टक्कर मार दिया था.जिसमें चालक की मौत ऑनस्पॉट हो गयी थी. जिसमें ट्रक ड्राइवर, ट्रैक्टर ड्राइवर के साथ ट्रैक्टर सवार अन्य की मौत हो गयी थी. वहीं दो अन्य जख्मी हो गये थे. 29 दिसंबर को एनएच पर ही दल सागर टॉल प्लाजा से पूरब चंदा गांव के पास ट्रक ने आगे जा रही ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया था. जिसमें चालक काफी गंभीर रूप से जख्मी हो गया था.ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के कारण हुआ हादसा, पटना-बक्सर फोरलेन रोज रहता है जाम
एनएच-922 के पटना-बक्सर लेन में प्रतिदिन 10 किलोमीटर से ज्यादा की जाम लगी रहती है. जिससे बचने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस की मिलीभगत से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए बालू लदे ट्रकों का संचालन हो रहा है. सोमवार को चुरामनपुर में दो ट्रकों की आमने सामने टक्कर भी इसी वजह से हुआ है. तेज रफ्तार में बक्सर की ओर आ रही ट्रॉली ट्रक ने जोरदार टक्कर बक्सर से पटना की ओर जा रही अपने लेन में ट्रक को मार दिया है. हालांकि बड़ी दुर्घटना टल गई है. दोनों ट्रकों का इंजन पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. जाम से बचने के लिए ट्रक पटना-बक्सर लेन में लाइन लगने की बजाय बक्सर पटना लेन में प्रवेश कर संचालित हो रहे है. जिसके कारण पटना की ओर जाने वाले वाहनों को अपने लेन बक्सर पटना में जाने वाले वाहनों के साथ हमेशा दुर्घटना बनी हुई है. औद्योगिक थाना पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करती है. वाहन लेकर खड़े रहते है लेकिन इन वाहनों के ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के मामले में कोई कारवाई नहीं की जाती है. ढड़ल्ले से विपरीत दिशा में वाहनों का संचालन प्रशासनिक व ट्रैफिक विभाग के सह पर ही संभव हो सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है