पचास हजार रुपये का इनामी कुबेर चढ़ा बक्सर पुलिस के हत्थे

बक्सर : बक्सर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. बक्सर पुलिस ने 50 हजार का इनामी कुख्यात को गिरफ्तार किया है. पिछले चार सालों से वह पटना से इलाज के दौरान फरार हुए था. पुलिस पूछताछ कर कई कांडों का खुलासा भी किया है. वहीं पुलिस कुख्यात से पूछताछ कर रही है. उसके […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2020 12:20 AM

बक्सर : बक्सर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. बक्सर पुलिस ने 50 हजार का इनामी कुख्यात को गिरफ्तार किया है. पिछले चार सालों से वह पटना से इलाज के दौरान फरार हुए था. पुलिस पूछताछ कर कई कांडों का खुलासा भी किया है. वहीं पुलिस कुख्यात से पूछताछ कर रही है. उसके साथियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है. ये उक्त बातें एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने रविवार को प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस कार्यालय में कही. गिरफ्तार अपराधी ब्रह्मपुर थाना के योगिया गांव का रहने वाला रवींद्र मिश्रा उर्फ कुबेर मिश्रा बताया जाता है.

एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि कुबेर मिश्रा पर अपने ही गांव के रहने वाले दो युवकों की हत्या की थी. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इसी बीच उसकी तबीयत खराब हो गयी और उसे पुलिस ने पटना पीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां वह 14 अगस्त 2016 को सुरक्षा में तैनात जवानों को चकमा देकर फरार हो गया. इस मामले में उसकी सुरक्षा में लगे जवानों को निलंबित कर दिया गया. पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की. इसी बीच शुक्रवार को सूचना मिली कि कुबेर ब्रह्मपुर इलाके में आने वाला है. सूचना मिलते डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह, ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी, डुमरांव डीआइयू आलोक कुमार, धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.

इसके बाद बक्सर-भोजपुर के बॉर्डर पर छापेमारी की गयी,जहां कुबेर मिश्रा को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि जब उससे पूछताछ किया गया तो उसने कई कांडों का खुलासा किया. उससे पूछताछ कर उसके साथियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द उसके सभी साथियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.फरार होने के बाद बक्सर में दिया चार घटनाओं को अंजामपटना पीएमसीएच से फरार होने के दो माह बाद ही कुबेर ने ब्रह्मपुर में एक हत्या को अंजाम दिया.

इसके बाद से उसने फरार होने के दौरान बक्सर में चार घटनाओं को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद वह भोजपुर जिले में भाग गया. एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि फरार होने के बाद बक्सर में चार घटनाओं को अंजाम दिया है. अभी उसकी कुंडली खंगाली जा रही है. कई बार सूचना मिली कि वह बक्सर के इलाके में आया है, लेकिन तब तब वह भागने में सफल रहता था. जहां-जहां रहता था उसकी भी जानकारी ली जा रही है.

Next Article

Exit mobile version