पेयजल से पटवन पर एफआईआर के साथ 15 हजार जुर्माना, कनेक्शन भी कटेगा
सिमरी प्रखंड अंतर्गत पैगंबरपुर पंचायत के बड़कासिंहपुरा गांव में हर घर नल से जल योजना अब पटरी पर आ गयी है. पीएचडी विभाग के कनीय अभियंता अरुण कुमार द्वारा नल से जल योजना का निरीक्षण किया गया
चक्की. सिमरी प्रखंड अंतर्गत पैगंबरपुर पंचायत के बड़कासिंहपुरा गांव में हर घर नल से जल योजना अब पटरी पर आ गयी है. पीएचडी विभाग के कनीय अभियंता अरुण कुमार द्वारा नल से जल योजना का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों को दूर करने का उन्होंने निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने पेयजल से पटवन करने व मोटर लगाकर टंकी में पानी भरने वालों के विरुद्ध जांच अभियान भी शुरू किया हैं. इस पर कार्य भी शुरू हो गया है. मेनटिनेन्स के बाद नलों से पेयजल ससमय आने लगा है. भीषण गर्मी में लोगों को बड़ी राहत मिली है. गांव में खुशी की लहर है. हालांकि अभी वैसे घरों की पहचान की जा रही है. जो पेयजल से पटवन कर रहे हैं व पाइप में मोटर लगा कर पानी की टंकी भर रहे हैं. पीएचडी विभाग के जेइ अरुण कुमार ने प्रभात खबर से खास बातचीत में बताया कि हर घर नल से जल योजना के तहत पेयजल आपूर्ति की जा रही है. इससे अगर कोई खेत या बागीचा का पटवन करतें पकड़ा जाता है तो उस पर कानुनी कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करायी जायेगी. साथ ही 15 हजार रुपये पेनाल्टी भी लगायी जायेगी. इसकी पाइप में मोटर लगाकर पानी की टंकी भी भरना वर्जित है. ऐसे घरों का कनेक्शन काट दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि बड़कासिंहनपुरा में जांच अभियान शुरू किया गया है. ऐसे सभी घरों की पहचान की जा रही है. इन सभी घरों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. अन्य गांवों में भी जांच अभियान चलाया जायेगा. बड़कासिंहनपुरा में कुछ घरों की पहचान हो चुकी है. इन पर कार्रवाई की जा रही है. ज्ञात हो कि 27 अप्रैल को प्रभात खबर ने ग्रामीणों की शिकायत पर सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल से जल योजना की लचर व्यवस्था पर विस्तार से खबर प्रकाशित किया था. सैकड़ों घरों में पानी नहीं आने से ग्रामीण लंबे समय से परेशान थे. लिहाजा इसकी शिकायत पीएचडी विभाग के एसडीओ प्रमोद कुमार से की गई थी. इसके बाद उन्होंने पीएचडी विभाग के कनीय अभियंता अरुण कुमार को जांच के लिए भेजा था. कनीय अभियंता अरुण कुमार ने निरीक्षण के बाद त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. साथ ही अपनी देखरेख में पेयजल आपूर्ति में आ रही बाधाओं को संवेदक से दूर कराया. बड़का सिंहनपुरा के वार्ड नंबर 5 व 6 के पीएचडी विभाग के कनीय अभियंता अरुण कुमार व संवेदक आर कुमार एसोसिएट्स ने बीते सोमवार को निरीक्षण किया व ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए. साथ ही शीघ्र पेयजल आपूर्ति शुरू कराने का आश्वासन दिये. संवेदक द्वारा मिस्त्री को काम पर लगा दिया गया और शीघ्र बाधाओं को दूर करने का आदेश दिया गया . अब गुरुवार से बंद पड़े नलों में पानी आने लगा है. ग्रामीण रमाशंकर मिश्र, गणेश ओझा,(काकू) सोनू ओझा, भूवन ओझा, चुनमुन ओझा ने कहा कि लंबे समय से नल से पेयजल की आपूर्ति बाधित थी और चापानल का आर्सेनिक युक्त पानी पीने को हमलोग मजबूर थे. प्रभात खबर में खबर छपने के बाद अब शुद्ध पेयजल की आपूर्ति शुरू हो गयी है. प्रभात खबर को खबर प्रकाशित करने और पीएचडी विभाग के एसडीओ प्रदीप कुमार व कनीय अभियंता अरूण कुमार को त्वरित कार्रवाई करने के लिए ग्रामीणों ने धन्यवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है