Buxar News: मारपीट में एक व्यक्ति घायल, तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
Buxar News: थाना क्षेत्र के खीरी पंचायत अंतर्गत कोनौली गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में महा दलित बस्ती के सुरेंद्र मुसहर गंभीर रूप से घायल हो गया.

राजपुर
. थाना क्षेत्र के खीरी पंचायत अंतर्गत कोनौली गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में महा दलित बस्ती के सुरेंद्र मुसहर गंभीर रूप से घायल हो गया.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार यह किसी काम से दुकान पर जा रहे थे. तभी भगवानपुर गांव निवासी विजय मल साह ने जबरन रोककर गाली गलौज करने लगा. जिसका विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दिया. जिसका विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दिया. बीच बचाव करने आए इसके परिवार के अन्य सदस्यों को देख दूसरे पक्ष के कई अन्य लोग आकर इसे मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.जिसे इलाज के लिए राजपुर सीएचसी में भर्ती कराया. जहां इनका इलाज चल रहा है. इस मामले को लेकर पीड़ित सुरेंद्र अनुसार ने आवेदन देकर विजयमल साह, मुन्ना साह, सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जहां इनका इलाज चल रहा है. इस मामले को लेकर पीड़ित सुरेंद्र अनुसार ने आवेदन देकर विजयमल साह, मुन्ना साह, सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त होते ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है. घटना के बाद इस बस्ती में पहुंचे जन सुराज नेता भीमराम ने पीड़ित परिजनों से मिलकर घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से उचित न्याय की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है