HAJIPUR NEWS : गरीब रथ में यात्री से मारपीट करने के मामले में टीटीइ पर प्राथमिकी
HAJIPUR NEWS : डीडीयू रेल मार्ग पर गरीब रथ एक्सप्रेस में एक बुजुर्ग यात्री से मारपीट करने के मामले में राजेंद्रनगर निवासी टीटीइ पंकज पर आरा जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़ित यात्री 67 वर्षीय नारायण उपाध्याय द्वारा उपलब्ध कराये गये वीडियो की जांच करने के बाद टीटीइ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.
आरा. डीडीयू रेल मार्ग पर गरीब रथ एक्सप्रेस में एक यात्री से मारपीट करने के मामले में राजेंद्रनगर निवासी टीटीइ पंकज पर आरा जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जीआरपी इंसपेक्टर रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि यात्री 67 वर्षीय नारायण उपाध्याय द्वारा उपलब्ध कराये गये वीडियो की जांच करने के बाद टीटीइ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि आरा के पीरो निवासी नारायण उपाध्याय डीडीयू से आरा गरीब रथ एक्सप्रेस से आ रहे थे. सफर के दौरान टिकट जांच के दौरान टीटीइ ने 16 सौ रुपये का फाइन काटकर टिकट भी बनाया है. इसके बाद यात्री के साथ बदतमीजी व मारपीट की गयी है. उनकी मानें तो जब गरीब रथ बिहियां पहुंची उसी दौरान ट्रेन में टीटीइ ने यात्री के साथ मारपीट की है. गौरतलब है कि यह वही टीटीइ हैं जिनके ऊपर 28 फरवरी, 2015 में भी आरा जीआरपी में ही एक यात्री से मारपीट व रंगदारी मांगने के मामले में प्राथमिकी दर्ज है. उनके ऊपर पहले से ही आरोप पत्र चल रहा है. वहीं सोनपुर मंडल में भी वह चार्टशीटेट हैं. एक साल पूर्व भी टीटीइ पंकज ने बक्सर बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष से भी ट्रेन में बदतमीजी की थी. जानकारों का कहना है कि दानापुर से डीडीयू तक विभिन्न ट्रेनों में टिकट चेक करने वाले टीटीइ पैसा लेकर टिकट भी नहीं बनाते हैं. टिकट बनाने के नाम पर मारपीट करने के लिए उतारू हो जाते हैं. कारण वह टिकट बनायेंगे तो राशि रेलवे के खाते में जायेगी. इसलिए इन दिनों ट्रेनों में यात्रियों से टीटीइ द्वारा अवैध वसूली किये जाने का मामला आये दिन सामने आता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है