Buxar News: किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामले में दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के एक गांव से एक किशोरी के लापता होने का मामला सामने आया है

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | April 25, 2025 9:54 PM

कृष्णाब्रह्म. कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के एक गांव से एक किशोरी के लापता होने का मामला सामने आया है. जिसमें दो नामजद लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. किशोरी ने अपने परिजनों से यह कहकर घर से निकली कि वह कृष्णाब्रह्म बाजार जा रही है. जहां उसे कुछ सामान खरीदना है. लेकिन देर शाम तक जब वह घर नही लौटी, तो परिवारवालों की चिंता बढ़ गई. परिजनों ने पहले खुद ही अपने स्तर से किशोरी की तलाश शुरू की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला. तो लड़की के पिता ने बताया कि खोजबीन के दौरान जानकारी मिली कि किशोरी को दो लोग बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए हैं. किशोरी के पिता ने इस संबंध में कृष्णाब्रह्म थाना में पहुंचकर आवेदन दिया. जिसके आधार पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं परिजन किशोरी की सुरक्षित वापसी को लेकर बेहद चिंतित हैं. इस मामला में कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि किशोरी के पिता के लिखित शिकायत पर स्थानीय थाना क्षेत्र कृष्णाब्रह्म गांव निवासी रितेश वर्मा व विशाल कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है