Buxar News: अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Buxar News: प्रापर्टी डीलर हत्याकांड में शामिल हत्यारों के सुराग पाने के लिए पुलिस हाथ-पांव मार रही है

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 10:07 PM

बक्सर. प्रापर्टी डीलर हत्याकांड में शामिल हत्यारों के सुराग पाने के लिए पुलिस हाथ-पांव मार रही है, लेकिन घटना के 24 घंटे बितने के बाद भी किसी तरह की कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. इस मामले में गुरुवार को मृतक हृदय नारायण यादव की पत्नी पूनम देवी के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्राथमिकी में किसी का नाम नहीं रहने से पुलिस की मुश्किलें बढ़ गयी है. इटाढ़ी थाना क्षेत्र के करंजुआ निवासी प्रापर्टी डीलर हृदय नारायण यादव शहर के गजाधरगंज मुहल्ले में अपना घर बनाकर सपरिवार रहता था.

हत्या के कारणों को सुलझाने में उलझी पुलिस

हत्या के कारणों को सुलझाने हेतु घटना के बाद से ही पुलिस मत्थापच्ची कर रही है. इसके तहत मृतक के सगे-संबंधियों व व्यावसायिक पार्टनरों से पूछताछ की और सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाली. लेकिन इस तरह के कोई सुराग हाथ नहीं लगे जिससे किसी ठोस नतीजे पर पहुंचा जा सके.

कई बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है पुलिस

पुलिस हर संभावित बिन्दुओं पर पड़ताल कर रही है. जिसके तहत जमीन से जुड़े कारोबार से लेकर रंगदारी तक के मामले की छानबीन की जा रही है. इसके अलावा पुलिस मृतक के मोबाइल को खंगालकर उससे बातचीत करने वालों की रिकार्ड भी खंगाल रही है. इस क्रम में पुलिस द्वारा परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है. परंतु उनके द्वारा हत्यारों के संबंध में चुप्पी साधने से मामला पेचीदा हो गया है. वहीं पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने कहा कि प्रापर्टी डीलर हत्याकांड को पुलिस चुनौती के रूप में ले रही है. नगर थाना की पुलिस के साथ ही डीआईयू टीम हत्यारों की पहचान में जुटी है, ताकि इस हत्याकांड का पर्दाफाश जल्द किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version