बक्सर. बक्सर जिले में मनरेगा के कार्यों में गड़बड़झाला का मामला प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है. पिछले दिनों खुलासे के बाद जांच का आदेश जारी हुआ था. ग्रामीण विकास विभाग ने पूरे राज्य में योजनाओं में अपलोड फोटो की जांच के लिए जिलों में सेल बनाने का आदेश जारी किया था. इसके बाद भी गड़बड़ी सामने आ रही है. मामले में बुधवार को इटाढ़ी मनरेगा के पीओ शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि यदि अब किसी भी योजना में उमस भरी गर्मी में स्वेटर पहन कर काम करते मजदूर का फोटो विभागीय साइट पर अपलोड किया गया, तो संबंधित पंचायत के मनरेगा मेट पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. वहीं, पीआरएस पर भी दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. इसे लेकर इटाढ़ी प्रखंड में गुरुवार को सभी मनरेगा कर्मियों की बैठक बुलायी गयी है, जिसमें मनरेगा कर्मियों से एक शपथ पत्र लिया जायेगा कि यदि भविष्य में किसी भी योजना में फर्जी फोटो अपलोड मिला, तो संबंधित पंचायत के सभी मनरेगा कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
मनरेगा पीओ ने सभी मुखिया को दी हिदायत
मनरेगा पीओ शैलेंद्र कुमार िसंह ने कहा कि जिले के सभी मुखिया को भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं कि वे अपने अधीन संचालित मनरेगा योजनाओं का अनुश्रवण ठीक ढंग से करें, अन्यथा लापरवाही बरतने के मामले में उनकी पंचायतों में मनरेगा से काम कराने पर रोक लगा दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है