किला परिसर में कचरे के अंबर में लगी आग
नगर में कचरा निस्तारण एक बड़ी समस्या बनी हुई है. नगर परिषद का निस्तारण केंद्र स्थापना के वर्षों बाद भी नहीं होने से कचरे को नगर के खाली जगहों में ही निस्तारित किया जा रहा है
By Prabhat Khabar News Desk |
June 8, 2024 9:57 PM
फाइल-5. किला परिसर में नगर परिषद के कचरे के पहाड़ में लगी आग, विद्यालय के बच्चों के साथ स्थानीय प्रभावित
– कचरे से निकलने वाली जहरीली धुंआ नगर के आकाश में गर्मी में बादल का दिला रहा अहसास
प्रभावित लोगों को नगर परिषद के इस कचरे से बढ़ सकती है श्वसन संबंधित बीमारी
फोटो-2- किला मैदान स्थित निस्तारित कचरे से निकलता धुआं
बक्सर. नगर में कचरा निस्तारण एक बड़ी समस्या बनी हुई है. नगर परिषद का निस्तारण केंद्र स्थापना के वर्षों बाद भी नहीं होने से कचरे को नगर के खाली जगहों में ही निस्तारित किया जा रहा है. जिसके प्रभाव से नगर वासियों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. जिससे नगर परिषद क्षेत्र में बदबू व उससे निकलने वाले दुर्गंध का शिकार नगर के लोग ही हो रहे है. फिलहाल नगर के ऐतिहासिक प्राचीन किला परिसर ही नगर परिषद का निस्तारण केंद्र बना हुआ है. जिससे नगर वासियों के साथ ही अतिथि गृह में रहने वाले लोगों को भी इसका बुरा प्रभाव झेलना पड़ रहा है. वहीं इस गर्मी के मौसम में नगर परिषद द्धारा निष्तारित कचरे में आग लग जाने के कारण नगर का आबोहवा खराब हो रहा है. इससे आकाश में उठ रहे धुंआ स्थानीय लोगों को बादल के चलने का अहसास दिला रहा है. वहीं इसके कारण नगर के लोेगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. जिसके प्रभाव से होने वाली बीमारियों के प्रति नगर परिषद के साथ ही जिला प्रशासन भी लापरवाह बना हुआ है. नगर परिषद बक्सर जहां देखा खाली वहीं कर देता है कचरे का निस्तारण के तहत नगर के सोन नहर, मृत नहर, बाईपास रोड, बीएसएनएल भवन के पास सोन कैनाल नहर में विशेष तौर पर किया है. इस बीच नगर में निकलने वाले प्रतिदिन लगभग 30 टन से ज्यादा कचरे को नगर के ऐतिहासिक किला परिसर में ही निस्तारित किया जा रहा है. जिसमें इस भीषण गर्मी के बीच आग लगा दी गई है. जिससे निकल रहे जहरीले धुंआ से नगर के आधे भाग की आबोहवा पुरी तरह से खराब कर रहा है. जिसपर नगर नगर परिषद का कोई ध्यान नहीं है. काफी मात्रा में कचरे से निकलने वाली जहरीली धुंआ से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से नगर वासी प्रभावित हो रहे है. किला मैदान के पास गीला व सूखा कचरे का निस्तारण किया जा रहा है. जहां आग लगा दी गई है. जिससे आग की लपटें निकलने के साथ ही काफी मात्रा में धुंआ निकल रहा है. जिससे आस-पास के दुकानदार, सड़कों पर आने जाने वाले लोग, कचरे के बगल में संचालित होने वाले प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय अमला टोली के सैकड़ों बच्चे प्रभावित हो रहे है. इसके साथ ही ठीक बगल में रेडक्रॉस भवन, नगर परिषद का संचालित रैन बसेरा में रहने वाले लोग भी प्रभावित हो रहे है. नगर पालिका को सालों बाद भी कचरा अपशिष्ट प्रबंधन के लिए शहर से दूर जगह नहीं मिल पाई है. फिलहाल नगर परिषद के लिए जिले के ऐतिहासिक महता वाला किला की सुरक्षा को लेकर चारों तरफ बनाये गये गढे ही डंपिंग जोन बना हुआ है. जिससे 11वीं सदी की इस प्राचीन किले का वास्तविक स्वरूप भी समाप्त हो रहा है. इस किला परिसर के गढ़ेे में निस्तारित कचरा के पहाड़ में आग लगा दी गई है.
इन जगहों पर लगी है कचरे में आग
नगर केे किला मैदान के पास निस्तारित कचरे में आग लगी है. इस जगह पर प्राथमिक विद्यालय अमला टोली, जवाहर मध्य विद्यालय एक ही परिसर में संचालित होता है. वहीं बगल में नगर परिषद का रैन बसेरा भी संचालित होता है. जहां विद्यालयों में बच्चों के साथ ही रैन बसेरा में ठहरने वाले लोग मौजूद रहते है. जाे प्रतिदिन नगर परिषद के निस्तारित कचरे से उठने वाली बदबू एवं जलकर जहर रूपी निकलने वाली धुआं के रूप में फैल रहा है. जिससे बच्चों के स्वास्थ्य के साथ शिक्षक एवं पास में संचालित रेडक्रॉस के लोगों को प्रभावित कर रहा है.
प्रतिदिन घरों से निकलता है 30 टन के करीब कचरा
नगर में प्रतिदिन निकलने वाला काफी मात्रा में कचरा का निस्तारण नगर परिषद के लिए समस्या बना हुआ है.
रोजाना घरों और बाजारों से निकल रहे लगभग 30 टन कचरे को किला मैदान के पास गढे में निस्तारित किया जाता है. दिन में कभी कभार नप के कर्मचारी टैंकरों से पानी डालकर चले जाते है. शुक्रवार से ही नगर में निस्तारित विभिन्न जगहों पर कचरा जल रहा है. जिससे निकल रहा धुआं नगर के लोगों के स्वास्थ्य को हानि पहुंचा रहा है.
कहते है कार्यपालक पदाधिकारी
जिन जगहों पर आग लगी है उसको दिखवा लेते है. उसको पानी डालकर कर्मियों को बुझाने के लिए कहा जा रहा है. अमित कुमार कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है