विशाल मेगा मार्ट में शाॅर्ट-सर्किट से लगी आग, एक करोड़ की नुकसान

गुरुवार की रात तकरीबन साढ़े दस बजे रात को शहर के कॉलेज रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट में शॉर्ट-सर्किट से आग लग गयी. अगलगी से मेगा मार्ट की ग्राउंड फ्लोर पर रखे लाखा रुपये का सामान जलकर खाक हो गया

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 9:58 PM

बक्सर. गुरुवार की रात तकरीबन साढ़े दस बजे रात को शहर के कॉलेज रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट में शॉर्ट-सर्किट से आग लग गयी. अगलगी से मेगा मार्ट की ग्राउंड फ्लोर पर रखे लाखा रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने के कारण अफरातफरी मच गया. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो बड़ी वाहनें और दो छोटी वाहन मौके पर पहुंचकर आग को काबू बड़ी मशक्कत के साथ पाया गया. घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह भी दलबल के साथ पहुंच गये. संयोग अच्छा रहा कि मॉल से सटे होटल में आग नहीं लगा न तो कई लोगाें की जान भी जा सकती है. वही घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ धीरज कुमार, नगर थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, होमगार्ड डीएसपी समेत 112 की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर शाम विशाल मेगा मार्ट के एक कमरे में कैश काउंटर बंद करके ऊपर ऑफिस में पैसा का मिलान किया जा रहा था. इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड बाहर से माॅल का शटर गिरकर बाहर ड्यूटी कर रहा था. तभी अचानक से में गेट पर शॉर्ट सर्किट के वजह से आग लग गई. इसके बाद जैसे तैसे कर्मी वहां से भागे और बाहर निकले और चिल्लाना शुरू किये. जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दिया गया. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड के कर्मी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर शाम विशाल मेगा मार्ट के एक कमरे में कैश काउंटर बंद करके ऊपर ऑफिस में पैसा का मिलान किया जा रहा था. इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड बाहर से माॅल का शटर गिरकर बाहर ड्यूटी कर रहा था. तभी अचानक से में गेट पर शॉर्ट सर्किट के वजह से आग लग गई.वही आस-पास के लोग भी काफी संख्या में जुट गये. घटना के बाद अग्निशमन विभाग के उपाधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि शहर के बैंक, होटल, मॉल व अन्य बड़े-बड़े संस्थानों में अग्निशमन यंत्र नहीं लगाये जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version