पवनी-कमरपुर हॉल्ट के पास झाड़ियों में लगी आग, एक घंटे तक परिचालन रहा ठप

पवनी के जोकहीं बधार में रविवार को अचानक आग लग गयी और धीरे-धीरे पवनी-कमरपुर हाल्ट स्टेशन के पास फैल गयी

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 9:37 PM

चौसा. पवनी के जोकहीं बधार में रविवार को अचानक आग लग गई और धीरे-धीरे पवनी-कमरपुर हाल्ट स्टेशन के पास फैल गयी. जिससे बक्सर-चौसा के बीच घंटों रेल परिचालन बाधित हो गया. अप व डाऊन में कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी हो गयी. जिसे लेकर रेल अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया. अगलगी के कारण चौसा में अप में तकरीबन 41 मिनट सियालदह स्पेशल समर एक्सप्रेस खड़ी रही. जबकि यही पर आउटपर पर दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी 15 मिनट खडी रही. जबकि डाउन में वरुण स्टेशन पर हमसफर एक्सप्रेस तकरीबन दो मिनट और बक्सर स्टेशन पर सिकंदराबाद एक्सप्रेस 59 मिटन खड़ी रही. जिस कारण यात्रियों में उहापोह मच गया. हालांकि अगलगी की घटना की सूचना मिलने पर एक घंटा विलंब से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बक्सर से पवनी-कमरपुर हाल्ट के समीप पहुंचकर अगलगी पर रेलपुलिस कर्मियों की मदद से काबू पाया. बताया जा रहा है कि रविवार की दोपहर बाद पवनी पंचायत के जोकहीं बधार में गेहूँ के डंठल में अचानक आग लग गयी. और तेज पछुआ हवा के चलते धीरे धीरे आग पवनी-कमरपुर हाल्ट के पास रेलवे लाइन के किनारे झाड़ियों तक जा पहुंची. आग की लपटे इतनी तेज थी की आग डाऊन लाइन से अप लाइन के झाड़ियों तक पहुंच गयी. दोनों तरफ झाड़ियों में आग लगने से रेलवे ट्रैक पर धुआं-धुआं हो गया. इस बीच जबतक झाड़ियों में लगी आग की लपटे बंद नहीं हुई तबतक दोनों तरफ ट्रेनों का परिचालन बंद रहा. बक्सर आरपीएफ इंसपेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि दोपहर एक बजकर 52 मिनट पर पीडब्लूआइ ने सूचना दिया कि पवनी कमरपुर हाल्ट के पास 666 किमी 29 से 666 किमी 25 के समीप रेलवे ट्रैक के समीप आग लगा है. सूचना मिलते ही आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचकर झांडि़यों में लगी आग पर किसी तरह काबू पाया. तभी झाड़ियों में लगी आग ने दोबारा विकराल रूप ले लिया. इसके बाद इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दिया. सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. इसके पश्चात आग पर काबू पाया गया. इसके बाद रेल परिचालन शुरू कराया गया. उन्होंने बताया कि अगलगी के कारण अप और डाउन में कुछ समय के लिए रेल परिचालन बाधित रहा. वही ग्रामीणों ने बताया कि जबतक आग बुझाने के लिए दमकल की वाहनें पहुंचती तब तक आग रेलवे लाइन के किनारे-किनारे पुलियां गांव होते गोविनापुर के बाधार तक पहुंच गई. और गोविनापुर के एक किसान का सैकड़ों गेहूं का बोझा जलकर राख हो गया. कुछ देर बाद विभिन्न थानों की चार दमकल टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबु पाया जा सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version