बक्सर. बेखौफ अपराधियों ने नगर थाना के 200 गज की दूरी स्थित पेट्रोल पंप के पास गोलीबारी की घटना को दिन दहाड़े अंजाम दिया गया है. जिसमें एक युवक की जख्मी होने की सूचना मिली है. जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर में दो पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना हुई है. जिसके बाद आस-पास मे दहशत की स्थिति कायम हो गई. वहीं गोलीबारी की घटना के तुरंत बाद नगर थाना पुलिस पहुंच मामले की जांच में जुट गई. इसकी सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ भी घटना स्थल पर पहुंच आस-पास के लोगों से मामले की जानकारी ली. गोलीबारी की घटना में एक युवक सर्वजीत सिंह उर्फ़ अंकुश को गोली लगी है, जिसका इलाज अहिरौली स्थित एक नीजी अस्पताल में चल रहा है. वही इस मामले में एक युवक को नगर थाना पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है. जिससे मामले में पूछताछ की जा रही है. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेशन रोड पेट्रोल पंप के समीप किराये के मकान में कमरा लेकर हिमांशु ठाकुर नामक युवक पढाई करता है. जिसका मित्रलोक कॉलोनी के रहने वाले अंकित यादव से पूर्व का विवाद चल रहा था. अंकित यादव जेल से छूटकर आने के बाद सोमवार को काफी संख्या में युवाओं के साथ हिमांशु ठाकुर को मारने के लिए उसके मकान में पहुंच गया. जहां हिमांशु के साथ भी कई युवक मौजूद थे. दोनों पक्षों में पहले मारपीट हुआ. जिसके बाद गोलीबारी भी हुयी. जिसमे सर्वजीत सिंह उर्फ़ अंकुश को पैर में गोली लग गयी. गोली लगने के बाद उसके साथियों ने अहिरौली स्थिति एक निजी क्लिनिक में ले जाकर भर्ती करवाया. वही अंकित यादव मौके से फरार हो गया. गोलीबारी की घटना के बाद अफरा तफरी माहौल बन गया. वही स्थानीय लोगों ने बताया चार राउंड फायरिंग हुयी है. घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा और एसडीपीओ धीरज कुमार द्वारा धनसोई थाना क्षेत्र के लालाचक जिसका वर्तमान पता मित्रलोक कालोनी के छोटू उर्फ़ आदित्य को हिरासत में ले लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया की अंकित यादव और हिमांशु राय के बीच पूर्व के विवाद को लेकर घटना हुयी है. वही अंकित यादव का आपराधिक इतिहास भी है और हाल के दिनों में जेल छूटकर आया है. उन्होंने बताया की घटना स्थल से दो खोखा बरामद हुआ है. वही घटना की जांच की जा रही है. इसके साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है