12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लारा कोर्ट के विशेष कैंप के पहले दिन एक रैयत को मिला मुआवजे का चेक

कोर्ट कैंप में एक किसान के दस्तावेजों को दुरुस्त कर हाथों-हाथ मुआवजे की राशि का चेक वितरण किया गया.

चौसा. निर्माणधीन थर्मल पावर प्रोजेक्ट 1320 मेगावाट हेतू आवश्यक रेल कॉरिडोर व वाटर पाइप लाइन में अधिग्रहित की जाने वाली भूमि के मुआवजे की राशि भुगतान को लेकर गुरुवार को भू-अर्जन पुनर्वासन व व्यवस्थापन प्राधिकार(लारा) कोर्ट के न्यायाधीश शिवानन्द मिश्र की अध्यक्षता में अखौरीपुर चौसा गोला स्थित महर्षि च्यवन महा विद्यालय में दो दिवसीय कोर्ट कैम्प का आयोजन किया गया. इस कोर्ट कैम्प में एक किसान के दस्तावेजों को दुरुस्त कर हाथों-हाथ मुआवजे की राशि का चेक वितरण किया गया. जबकि दर्जन भर आवेदन भुगतान के लिए जमा किया गया. कैंप में क्षेत्र के किसान आते-जाते रहे. कैंप अधिकांश किसान दस्तावेजों को दुरुस्त कराने आये हुए थे जिनसे कहा जा रहा था कि कैम्प में बढ़ाकर मुआवजा दिया जाएगा मगर, भुगतान पहले ही वाला दिया जा रहा है. बतादें कि पावर प्लांट, रेल व वाटर पाईपलाईन कारिडोर हेतू अधिग्रहण की जानेवाली भूमि के करीब 1500 रैयतों को मुआवजा दिया जाना है. परंतु कम राशि दिए जाने के चलते रैयत मुआवजा की राशि लेने को तैयार नहीं हो पा रहे है. जिसको लेकर अतिरिक्त भूमि, रेल कॉरिडोर व वाटर पाइप लाइन के लिए भूमि अधिग्रहित का मामला भू-अर्जन पुनर्वासन व व्यवस्थापन प्राधिकार(लारर) कोर्ट में लंबे दिनों से चल रहा था. सक्षम किसान पड़ने वाले तारिखों पर कोर्ट आ-जा रहे थे. जबकि, अक्षम वैसे किसान कोर्ट तक नही जाने की वजह से कोर्ट द्वारा विशेष तौर पर चौसा में दो दिवसीय विशेष कैम्प लगाने का निर्णय लिया गया. जिसके तहत गुरुवार को खुद कोर्ट के न्यायाधीश चौसा पहुंचे और इस दौरान कुछ मामलों की सुनवाई भी की. कैम्प लगाए जाने को प्रशासन द्वारा प्रचार- प्रसार भी किया गया था. उधर दूसरी तरफ किसानों द्वारा भी कैम्प का विरोध जताया गया था. इस दौरान लारर कोर्ट के न्यायाधीश ने कहा किसान को घर तक मुआवजे देने के लिए कोर्ट यहाँ चला आया है. आप अपने भूमि का मुआवजा ले ले. जिससे वे फायदे में रहेंगे. कैंप के पहले दिन सलारपुर मौजे के राधामोहन बढ़ई को एक लाख सत्तर हजार का चेक वितरण किया गया. साथ ही उनके खाते में भी इसी जगह भुगतान की राशि पहुंच भी गई. इस तरह अन्य किसान भी भूमि मुआवजे के लिए दस्तावेज जमा कर चुके है. कैंप का आयोजन शुक्रवार को भी किया जाना है. विशेष कैम्प में किसानों की सुविधा के सारे इंतजाम था. अधिवक्ता पैनल, बैंक टीम, राजस्व के पदाधिकारी व कर्मी के अलावा अन्य कई विभागीय कर्मियों का अलग – अलग कमरों में काउंकर बनाए गए थे. इस मौके पर लारा कोर्ट से अधिकारी, एडीएम, एसडीएम के अलावे एसटीपीएल के अधिकारी व कर्मी के साथ जिला प्रशासन के लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें