Buxar News: दो लग्जरी वाहनों से 1145 लीटर शराब बरामद, पांच गिरफ्तार
Buxar News: सोमवार को बक्सर स्टेशन के बाहर खड़ी दो लग्जरी वाहनों से भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी. कुल 1145 ली शराब दोनों लग्जरी वाहनों से बरामद की गयी है. साथ ही दो शराब तस्कर समेत तीन लाइनर भी गिरफ्तार किए गए हैं.
Buxar News: सोमवार को बक्सर स्टेशन के बाहर खड़ी दो लग्जरी वाहनों से भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी. कुल 1145 ली शराब दोनों लग्जरी वाहनों से बरामद की गयी है. साथ ही दो शराब तस्कर समेत तीन लाइनर भी गिरफ्तार किए गए हैं. तीनों लाइन स्कार्पियों में सवार थे. जबकि शराब एक क्रेटा और एक ब्रेजा में छिपाकर लाया जा रहा था. गिरफ्तार शराब तस्कर कमलेश सिंह दावथ और संतोष कुमार सलेमपुर आरा के रहने वाले है. जबकि लाइनर नवीन कुमार सिंह, अभिमन्य आरा के रहने वाले हैं, जबकि संजय कुमार पांडे आरा के शाहपुर के निवासी बताये जाते है.
गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्यवाही
नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्ता सूचना मिली कि यूपी से दो वाहनों में शराब लादकर लाया जा रहा है. जिसे गंभीरता से लेते हुए वीर कुंवर सिंह पर जांच किया जा रहा था. मगर शराब तस्कर वाहन लेकर स्टेशन रोड निकल आए. इसके बाद पुलिस ने सूचना के आधार पर बक्सर स्टेशन पहुंची. तो स्टेशन के बाहर दो वाहन खड़ी थी. जिसे घेर लिया गया. ब्रेजा का चालक पुलिस देखकर भागने लगा. जिसे पकड़ उससे पूछताछ की गयी तो उसमें शराब की कार्टन दिखाई दी. क्रेटा वाहन से पकड़े गये व्यक्ति कमलेश कुमार बताया जाता है. जबकि ब्रेटा से गिरफ्तार व्यक्ति का नाम संतोष कुमार है.
यह भी पढ़ें Bihar News: बिहार में नौवीं और 10वीं के विद्यार्थियों को भी मिल सकता है मिडडे मील, तमिलनाडु मॉडल…
दो वाहनों से तकरीबन 78 कार्टन शराब बरामद
दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों से वाहन की चाभी मांगा गया तो चाभी देने से दोनों ने इंकार कर दिया. इसके बाद वाहनों को टोचन कर थाना लाया गया. दोनों वाहनों से तकरीबन 78 कार्टन शराब बरामद की गयी है. जिसकी कीमत लाखों रुपये बताया जा रहा है. दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ ने स्वीकार किया है कि सोनवर्षा के अशोक सिंह के साथ मिलकर शराब की तस्करी करते हें. हम लोग यूपी से एक साथ तीन चार वाहन शराब लेकर निकलते हैं. जबकि गिरफ्तार संतोष कुमार सिंह ने बताया कि एक स्कार्पियों से आगे से रेकी कर शराब बिहार लाया जा रहा था. इस मामले में कुल आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें पांच लोग गिरफ्तार किए गए हैँ