एसडीपीओ के नेतृत्व में निकला फ्लैग मार्च

सावन माह व मुहर्रम पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. विधि व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक ना हो इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह चौकस है

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 9:57 PM

डुमरांव. सावन माह व मुहर्रम पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. विधि व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक ना हो इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह चौकस है. इसी कड़ी में शनिवार की शाम में लेकर पुलिस प्रशासन व अधिकारियों की टीम ने नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव व गलियों में फ्लैग मार्च निकाला. इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, एसडीओ राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी कर रहे थे. एसडीपीओ स्वयं बाइक चला रहे थे, पीछे एसडीएम बैठे हुए थे. यह फ्लैग मार्च ओपी थाना क्षेत्र नया भोजपुर के विभिन्न गांव व गलियों का भ्रमण किया. इस दौरान पुलिस प्रशासन व अधिकारियों ने लोगों से अपील करते हुए शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम पर्व मनाने की अपील की. साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने विभिन्न संवेदनशील जगहों का मुआयना भी किया. उन्होंने कहां कि असामाजिक तत्वों एवं अफवाह फैलाने वालों पर विशेष नजर रहेगी. संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. साथ ही पर्व के दिन पुलिस की गश्ती के साथ पुलिस की जगह जगह तैनाती भी रहेगी. इस दौरान एसडीपीओ व एसडीएम ने कहां कि पर्व के मद्देनजर पुलिस प्रशासन के द्वारा यह फ्लैग मार्च निकाला गया है. उन्होंने कहां कि असामाजिक तत्वों एवं अफवाह फैलाने वालों पर विशेष नजर रहेगी. संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. साथ ही पर्व के दिन पुलिस की गश्ती के साथ पुलिस की जगह जगह तैनाती भी रहेगी. एसडीपीओ ने कहां कि नया भोजपुर में की ऐसे गली-मोहल्लों है, जिसमें चार पहिया वाहन नहीं जा सकता, इसलिए दुपहिया वाहन का उपयोग कर गांव की गलियों तक पहुंचने में आसानी हुआ. संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. साथ ही पर्व के दिन पुलिस की गश्ती के साथ पुलिस की जगह जगह तैनाती भी रहेगी. फ्लैग मार्च में सीओ समन प्रकाश, सर्किल इंस्पेक्टर एस के शर्मा, नया भोजपुर ओपी थाना के पुलिस बल के जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version