Loading election data...

Buxar News:काम पर लौटने लगे परदेसी, ट्रेनों में बढ़ी भीड़

Buxar News:छठ पर्व खत्म होने के बाद लोग अपने काम पर वापस लौटना शुरू कर दिये हैं, जिसे लेकर बक्सर स्टेशन पर दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद जाने वाली ट्रेनों में भीड़ हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 10:47 PM

बक्सर. छठ पर्व खत्म होने के बाद लोग अपने काम पर वापस लौटना शुरू कर दिये हैं, जिसे लेकर बक्सर स्टेशन पर दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद जाने वाली ट्रेनों में भीड़ हो गयी है. हालांकि रेलवे ने छठ पर्व समाप्त होने के बाद परदेसी यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए बिहार एवं आसपास के दूसरे राज्यों में में जाने वाले यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम किया है, जिसे लेकर कई दर्जन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया है. वहीं नयी दिल्ली जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए भी एक जोड़ी अतिरिक्त पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया है. बावजूद इसके छठ पर्व खत्म होने के बाद ट्रेनों में टिकट के लिए मारामारी शुरू हो गयी है. तत्काल टिकट के लिए प्रतिदिन यात्री आपस में भिड़ रहे हैं जिससे स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो जा रहा है. वहीं आरपीएफ को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. तत्काल टिकट के एक घंटा पहले ही आरपीएफ यात्रियों को लाइन में खड़ा कर टिकट दिलवा रहे हैं, लेकिन कई बार आरपीएफ के जवानों के रहने के बाद भी यात्री आपस में भिड़ जा रहे हैं. छठ पर्व के बाद से रिजर्वेशन काउंटर पर आरपीएफ के जवान ड्यूटी कर रहे हैं. सुरक्षित टिकट नहीं मिलने के कारण जेनरल बोगी में यात्री सफर करने को विवश है. आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं के लिए सुरक्षाकर्मी प्लेटफाॅर्म पर तैनात कर दिये गये हैं. यात्री सुविधा और सुरक्षा से जुड़े और भी कई प्रबंध किये गये हैं. ट्रेनों के आवागमन को लेकर पूछताछ काउंटर पर माइकिंग करने को लेकर स्टेशन मास्टर को कहा गया हैं. वही प्लेटफार्म पर ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान को लेकर यात्रियों को भी सतर्क रहने और अपने सामान की रक्षा स्वयं करने को लेकर माइकिंग की जा रही है.

रात से टिकट के लिए लग रही है लाइन

तत्काल टिकट लेने के लिए यात्री रात में ही लाइन में लग जा रहे है, लेकिन उसके बावजूद कई यात्रियों को टिकट नहीं मिल रहा है. यात्रियों ने बताया कि शुक्रवार की रात जब रिजर्वेशन काउंटर बंद हो जाता है तब से ही लाइन में खड़े हो गये थे, जिसमें बहुत कम लोगों को टिकट मिला, वही कई लोगों का कंफर्म टिकट नहीं मिला.

25 तक किसी ट्रेन में नहीं है एक भी सीट

दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु समेत कई राज्यों को जाने वाली सभी ट्रेनों में 25 नवंबर तक एक भी सीट नहीं है. कई ट्रेनों में तो नो रूम दिखा रहा है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कई यात्रियों ने बताया कि जेनरल बोगी में ही सफर करना पड़ेगा. जो टिकट की स्थिति है उससे ऐसा लग रहा है कि 20 दिन बाद ही टिकट मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version