13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Former Minister Arrested: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री समेत पांच अरेस्ट, स्कॉर्पियो से 57 गोली और राइफल बरामद

Former minister arrested: बक्सर पुलिस ने जमीन कब्जा करने के आरोप पर यह कार्रवाई की है. पूर्व मंत्री छेदी राम अपने कुछ लोगों के साथ विवादित जमीन पर कब्जा करने के लिए पहुंचे थे. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.

Former minister arrested: बक्सर. बिहार में बाहुबल एक बार फिर सिर उठाने लगा है. बक्सर में हथियार के बल पर विवाद सुलझाने आये एक पूर्व विधायक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बिहार के पूर्व मंत्री सह राजपुर के पूर्व विधायक छेदी राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके साथ पूर्व मुखिया संजय राम समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बक्सर पुलिस ने पूर्व मंत्री को उनके चार अन्य सहयोगियों के साथ राजपुर के बसंतपुर छावनी से अरेस्ट किया है. उनके पास से दो राइफल और 57 कारतूस के अलावा एक खोखा और एक स्कॉर्पियो को भी पुलिस ने जब्त किया है.

जमीन पर कब्जा करने को आये थे पूर्व विधायक

जानकारी के मुताबिक, बक्सर पुलिस ने जमीन कब्जा करने के आरोप पर यह कार्रवाई की है. पूर्व मंत्री छेदी राम अपने कुछ लोगों के साथ विवादित जमीन पर कब्जा करने के लिए पहुंचे थे. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की. घटना की प्राथमिकी करते हुए पुलिस जैसे ही घटनास्थल पर पहुंची तो पुलिस को देखते ही एक स्कॉर्पियो पर सवार कुछ लोग भागते नजर आए. करीब 10 किमी पीछा करने के बाद स्कॉर्पियो को पकड़ लिया गया. गाड़ी की तलाशी में दो राइफल और 57 कारतूस के अलावा एक खोखा बरामद किया गया. इस मामले में गाड़ी पर सवार पूर्व मंत्री सह राजपुर के पूर्व विधायक छेदी राम, पूर्व मुखिया संजय राम के अलावा पूर्व मंत्री के दो बॉडीगार्ड समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार करते हुए गाड़ी को जब्त कर लिया गया.

Also Read: Patna Airport: पटना एयरपोर्ट से 24 साल बाद शुरू होगी अंतरराष्ट्रीय उड़ान, इन देशों के लिए हवाई सेवा जल्द

गाड़ी से हथियारों का जखीरा बरामद

मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पूर्व मंत्री छेदी राम की गाड़ी की तलाशी ली, तो गाड़ी से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ. राजपुर थाने की पुलिस ने पूर्व मंत्री की गाड़ी से एक रायफल और 57 गोलियां बरामद की है. अंबुज चौबे ने पूर्व मंत्री के खिलाफ राजपुर थाने में मामला दर्ज कराया था. पूर्व मंत्री पर हथियार के बल पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हथियारों का हो रहा सत्यापन

सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि स्थानीय निवासी अंबुज चौबे और गणेश चौबे के बीच पूर्व से आपसी विवाद चल रहा था. रविवार की शाम अंबुज चौबे ने राजपुर थाना में लिखित शिकायत की थी कि कुछ लोग जबरन हथियार के बल पर उनकी जमीन जोत रहे हैं. पूछताछ में पता चला कि यह सभी लोग दूसरे पक्ष गणेश चौबे के बुलावे पर जमीन कब्जा करने पहुंचे थे. जब्त किए गए हथियारों का सत्यापन किया जा रहा है. इस मामले में गिरफ्तार सभी पांचों व्यक्तियों को जेल भेजने की कार्रवाई में पुलिस जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें