11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइनेंस कर्मी लूट कांड में सामान के साथ चार अपराधी गिरफ्तार

कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के उड़ियानगंज-छतनवार मोड़ के पास एक फाइनेंस कर्मी से हुए लूट कांड का राज खुल गया है.

बक्सर. कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के उड़ियानगंज-छतनवार मोड़ के पास एक फाइनेंस कर्मी से हुए लूट कांड का राज खुल गया है. पुलिस को यह सफलता घटना के आठ दिनों के अंदर मिल गई है. जिसमें शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया है. उनके पास से पीड़ित से लूटा गया उसका मोबाइल सेट, 1,400 नगद एवं घटना के लिए उपयोग में लाई गई एक बाइक बरामद हुई है. गिरफ्तार होने वाले आरोपितों में चक्की ओपी के चक्की लक्ष्मण डेरा निवासी श्रीकांत यादव का पुत्र मनीष कुमार तथा उसी गांव के रामेश्वर यादव का पुत्र नितेश कुमार, रामेश्वर यादव का पुत्र गणेश यादव व श्रीभगवान पासवान का पुत्र रविशंकर पासवान शामिल हैं. पुलिस कार्यालय में शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में गिरफ्तार चारों आरोपितों को पेश करते हुए यह जानकारी पुलिस कप्तान मनीष कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि आरोपित मनीष कुमार का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है. मनीष का नाम मद्य निषेध के एक मामले में चक्की ओपी में दर्ज है. उत्कर्ष स्माल फाइनेंस के कर्मी से हुई थी लूट एसपी ने बताया कि 25 जुलाई की रात उत्कर्ष स्माल फाइनेंस के कर्मी अनिल कुमार से लूट की घटना हुई थी. घटना के समय वह डुमरांव के नंदन गांव स्थित फाइनेंस कार्यलय में लौट रहा था. कैमूर जिला के भगवानपुर थाना अंतर्गत कसेर गांव निवासी फाइनेंस कर्मी अनिल ने बताया था कि चार अज्ञात अपराधियों द्वारा 15 हजार 500 रुपये नगद, 01 टैब, 01 मोबाइल व पर्स लूट लिया गया है. इस मामले में पीड़ित द्वारा 26 जुलाई को एफआईआर दर्ज कराया गया. इसके बाद एसपी द्वारा डुमरांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर कांड के उद्दभेदन का निर्देश दिया गया. जिसके आलोक में तकनीकी एवं अन्य साक्ष्य के आधार पर पुलिस टीम द्वारा 2 जुलाई को विभिन्न जगहों से चारों युवकों को गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से लूट के सामान बरामद हुए. इसके बाद उनके निशानदेही पर नया भोजपुर ओपी लूट कांड में लूटा गया एक सैमसंग का टैब भी मनीष के घर से बरामद हुआ. टीम में कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार, चक्की ओपी प्रभारी संजय पासवान व डीआईयू पुलिस शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें