गैस वेंडर से लूट करने वाले हथियार के साथ चार अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे

बक्सर : बक्सर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ मिली है. पुलिस ने गैस वेंडर से लूट करने वाले चार अपराधियों को महज कुछ घंटे में ही गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने गैस वेंडर से लूट करने वाले चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2020 1:01 AM

बक्सर : बक्सर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ मिली है. पुलिस ने गैस वेंडर से लूट करने वाले चार अपराधियों को महज कुछ घंटे में ही गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने गैस वेंडर से लूट करने वाले चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक बाइक, मोबाइल और लूट की राशि को भी बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस सभी आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. उक्त बातें एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने नगर थाने में शुक्रवार को प्रेसवार्ता के दौरान कही.

सभी गिरफ्तार अपराधी शहर के सैनिक कॉलोनी का रहने वाला नीरज यादव, सुमेश्वर स्थान का रहने वाला बिट्टू पांडेय, केके मंडल का रहने वाला संदीप राय और आइटीआइ फील्ड के पास का रहने वाला अनीष पांडेय बताया जाता है. एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि गुरुवार को करीब दोपहर 12 बजे योगेंद्रनाथ गैस एजेंसी के वेंडर निर्मल कुमार चरित्रवन में अपराधियों ने हथियार के बल पर 6 हजार रुपये लूट लिया था. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सतीश कुमार, नगर अंचल मुकेश कुमार, नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, सुनील कुमार निर्झर, रौशन कुमार, नीतू प्रिया समेत कई जवानों के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद आइटीआइ फील्ड के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जहां पुलिस की नजर एक अपाची बाइक पर पड़ी.

पुलिस को देखते ही अपराधी भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया. जब पुलिस ने दोनों की तलाशी ली तो दोनों के पास से एक लोडेड कट्टा बरामद की. पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ की तो दोनों ने अपना नाम नीरज यादव और बिट्टू पांडेय बताया. साथ ही वेंडर से लूट करने की बात कबूली. जब पुलिस ने दोनों से कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने अपने साथी अनीष पांडे और संदीप राय का नाम बताया. इसके बाद पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की. जहां पुलिस ने दोनों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. घटना में शामिल बाइक और मोबाइल को बरामद कर लिया गया है. साथ ही लूट की राशि 16 सौ रुपये भी बरामद कर लिया है. उन्होंने बताया कि सभी गिरफ्तार अपराधियों की कुंडली खंगाली जा रही है. बहुत जल्द सभी से पूछताछ के बाद कई कांडों का उद्भेदन हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version