9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: कार्य में लापरवाही व विद्यालय की व्यवस्था में गड़बड़ी पाये जाने पर चार प्रधान शिक्षक निलंबित

प्रखंड के कई विद्यालयों में संतोष जनक कार्य नहीं होने पर संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है

राजपुर

. प्रखंड के कई विद्यालयों में संतोष जनक कार्य नहीं होने पर संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी के तरफ से जारी पत्र के अनुसार विगत माह 20 मार्च को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय खानपुर, अकबरपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय शाहबाजपुर, मटकीपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बभनवलिया एवं प्राथमिक विद्यालय जैतपुरा का औचक निरीक्षण किया था.

इन विद्यालयों में कई कमियां पायी गयी थी. जिसके आलोक में जैतपुरा के प्रधानाध्यापक सतीश कुमार रावत, बभनवलिया की प्रधानाध्यापिका पूनम कुमारी, शाहबाजपुर के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार, खानपुर के प्रधानाध्यापक शैलेंद्र कुमार सिंह को जांचोंपरांत निलंबित कर दिया गया है. इन विद्यालयों में मध्यान भोजन पकाने में उपला एवं लकड़ी का प्रयोग करने, स्टॉक पंजी, अंकित चावल से कम मात्रा में चावल पाए जाने, जर्जर भवन का मरम्मत नहीं कराने, शौचालय की साफ-सफाई नहीं कराने, पंजीयों का संधारण नहीं करने एवं किसी भी स्टॉक का पंजी नहीं दिखाने के अलावा कई प्रकार की अनियमितता पायी गयी थी. जिसके लिए विभाग के तरफ से पत्र जारी कर इन सभी प्रधान शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी, फिर भी इनके द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. समीक्षा के उपरांत विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के आलोक में तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के अधीन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel